समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी- तोमन साहू

किसान मोर्चा ने जताया प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री का आभार

बालोद। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले में धान सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है सरकार ने 2023 _24 फसल वर्ष के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹143 से बढ़ाकर ₹2183 प्रति क्वंटल करने की घोषणा की है

जिसका जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया है
इस संबंध में जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि निश्चित ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया कदम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा आने वाले समय में किसान के प्रोत्साहित के साथ-साथ उनके आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी यह किसानों के लिए संजीवनी साबित होगी
जिला महामंत्री हेमंत साहू मनोहर सिन्हा ने कहा कि किसानों के लिए ऐसे समय में समर्थन मूल्य की सरकार द्वारा घोषणा की गई है जब खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आ रही है समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से निश्चित ही किसानों को इसका फायदा होगा
जिला उपाध्यक्ष रमेश सोनवानी लीला राम सोनबोईर टिका राम सांवरे ने कहा कि सामान्य ग्रेट के धान का एमएसपी ₹143 से बढ़ाकर ₹2040 से ₹2183 प्रति क्विंटल किया गया है वही ग्रेट ए ग्रेट धान का एमएसपी ₹130 से बढ़ाकर ₹2203 प्रति क्विंटल किया गया है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी
जिला मंत्री संदीप बाजपेई धर्मेंद्र साहू टूकेश्वर पांडे ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सूरजमुखी धान कपास मूंगफली और सोयाबीन उगाने वाले किसानों इसका फायदा मिलेगा खासकर मूंगफली उत्पादन करने वाले किसानों का को एमएसपी का अधिक लाभ होगा क्योंकि उनके समर्थन मूल्य में 10.4% की वृद्धि की गई है मूंगफली की वर्तमान समर्थन मूल्य ₹7755 प्रति क्विंटल था जिसे बढ़ाकर ₹8558 प्रति क्विंटल किया गया है जिससे धान के अतिरिक्त अन्य फसलों को भी प्रोत्साहन मिलेगा

लाभार्थी योजना प्रमुख मुरलीधर साहू नेतराम साहू रोमन सोनकर ने कहा कि किसानों के हित में सदैव मजबूती से कदम उठाने वाली केंद्र की मोदी सरकार के इस निर्णय के बाद सभी किसानों में हर्ष का माहौल है वहीं किसानों की आमदनी को दुगुना करने के क्षेत्र में सार्थक साबित होगी

एमएसपी बढ़ोतरी पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों का किसान मोर्चा द्वारा आभार व्यक्त किया गया है आभार व्यक्त करने वालों में छगन देशमुख शालिक राम देशमुख टोमन साहू संतोष गंगबेर सोमेश साहू विशाल मोटवानी प्रकाश चावड़ा भगत राम बढ़ाई मदन साहू शकर साहू जीत नेताम शिवेंद्र देशमुख छगन साहू हिंसा राम साहू प्रेम शंकर कलिहारी चित्रसेन साहू अनिल साहू भूपत हठीले सोहन यादव रवि मिनपाल मन्नूलाल छोरी शकर सोनी रामस्वरूप यादव मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू चैतन्य निषाद पन्नालाल साहू सुरेश देशमुख गणेश साहू मितेंद्र वैष्णोव उमेश विश्वकर्मा टीका राम निषाद ओम प्रकाश साहू भोलाराम साहू देवलाल सिन्हा प्रदीप साहू श्रवण देवांगन जागेश्वर साहू ओमप्रकाश रात्रि राजू रात्रि ममता गजेंद्र सुशीला देवांगन सावित्री यादव प्रमिला ठाकुर एवन साहू शशीकांत साहू दौमेंद साहु आदि शामिल है।

You cannot copy content of this page