मेरा बूथ मेरा अभिमान भरदाकला में संपन्न
बालोद।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मेरा बूथ मेरा अभिमान प्रदेश महामंत्री एवं बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी शाहिद खान के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा ग्राम भरदाकला के कर्मा भवन में बूथ क्रमांक 100 एवं 101 में दिनांक 07/06/ 2023 दिन बुधवार शाम- 06:00 को बैठक आहूत किया गया।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद क्रांति भूषण साहू अर्जुंदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता नागेश देवांगन श्री मती हिमलेश्वरी देवांगन , बुथ अध्यक्ष फत्ते देवांगन एवं जनक साहू, मिर्जा रहमान बेग, भूपेंद्र साहू सभी द्वारा सम्बोधन किया गया। राज्य शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिसमे इंद्र कुमार धनकर जी, श्री मती नामेंश्वरी बांधव , मिर्जा इरशाद बेग , प्रवीण कुमार साहू , श्यामसुंदर साहू , रामेश्वर यादव , बालूराम साहू , परमानंद साहू , गजीराम साहू , नागेश दाऊ , मिर्जा मोबिन बेग , श्रीमती ललिता साहू एवं गांव के बहुत अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।