एकजुट होकर कार्य करने से मोहला मानपुर विधानसभा ने रच डाला इतिहास, जनसहयोग से 5 महीने में 750 स्मार्ट टीवी लगाया गया, देखिए कैसे बना ये इतिहास
विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, समाज सेवी संजय जैन, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, शिक्षक राजकुमार यादव की पहल से शुरू हुआ नवाचार
मोहला के 275, मानपुर के 296 व चौकी के 123 कुल 694 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित,छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में से पहले विधानसभा बना मोहला मानपुर जहाँ कोरोना काल मे भी पढ़ाई लिखाई निरंतर चल रही
शासन व प्रशासन की एकजुटता ने दिया वनांचल की शिक्षा को एक नया रूप, विधानसभा के 694 स्कूल के बच्चे पढ़ेंगे अब डिजिटल तरीके से
मोहला – समाज के निर्माण व उत्थान के कई अहम हिस्से है। जहाँ शासन और प्रशासन दोनो की विशेष भूमिका होती है। पूरे छत्तीसगढ़ में अब मोहला मानपुर ऐसा विधानसभा बन गया है जहाँ शासन और प्रशासन दोनो ने मिलकर इतिहास रच डाला। विधानसभा के 750 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी को डिजिटल टीचिंग डिवाइस के रूप में उपयोग करने की तैयारी पूरी हो गयी है। अब वनांचल क्षेत्र में डिजिटल तरीके से एजुकेशन देने का सपना पूरा हुआ है। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस सराहनीय कार्य मे शासन व प्रशासन का कोई राशि नही लगी है, यह कार्य पूरी तरह जन सहयोग से हुआ है।
मोहला ब्लॉक के एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन व शिक्षक राजकुमार यादव ने इस अवधारणा की शुरुआत की थी जिसे क्षेत्रीय विधायक इन्द्रशाह मण्डावी व मोहला के समाज सेवी संजय जैन ने आगे बढ़ाने में मदद की। कोविड-19 के चलते डिजिटल पढ़ाई लिखाई की आवश्यकता को देखते है सभी जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों ने सभी शालाओ में टीवी लगवाने के लिए शिक्षको को प्रेरित किया जिससे अब मोहला के 275 , मानपुर के 296 व चौकी के 123 कुल 694 स्कूलों में 750 से अधिक स्मार्ट टीवी लग गया है। इस अनूठे नवाचार को सफल बनाने का श्रेय शासन की ओर से विधायक इन्द्रशाह मण्डावी व प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षको को जाता है। वही दूसरे ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग भी मिला है।
आज शासन व प्रशासन के इस एकजुट प्रयास से वनांचल क्षेत्र में शिक्षा के विकास की धारा को काफी गति मिली है। इस सम्मिलित प्रयास से अब क्षेत्र के लोगो मे भी बच्चो की पढ़ाई के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण के इस विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा को नया आयाम देने में जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एपीसी सतीश ब्यौहरे, मोहला मानपुर व चौकी के सभी सीएसी का अहम योगदान रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मोहला जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, मानपुर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मण्डावी,समीन तिगाला, मीना मांझी, अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, दादु शेंडे, सुरजीत राजपूत, दिलीप सिंगने, मनीष निर्मलकर,अगनु कुमेटी आदि के सहयोग को भुलाया नही जा सकता।
प्रशासन की ओर से स्मार्ट क्लास स्थापना में मोहला एसडीएम सीपी बघेल, मानपुर जनपद सीईओ डीडी मंडले, मोहला सीईओ जी एल चुरेन्द्र, बीईओ रोहित अम्बादे,एन के निरापुरे,अर्जुन राम देवांगन, एबीईओ राजेन्द्र देवांगन, अरुण मरकाम, रूपेश तिवारी, बीआरसीसी जाहिदा खान, मनोज मरकाम, खोमलाल वर्मा, शिक्षक राजकुमार यादव, लोकेश सिंह, शेख अफज़ल,सुनील शर्मा,मलेश मालेकर की विशेष भूमिका रही है।