ए डी पी ओ के रूप में डी पी कोसरे ने लिया पद भार ग्रहण
बालोद। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा माध्यमिक मैं सहायक जिला परियोजना अधिकारी के पद पर श्री डी .पी .कोसरे जी ए. पी.सी के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तहत सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक जिला बालोद के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। इस शुभ अवसर श्री आर. आर . कृदत्त ए .पी .सी , श्री लेख राम साहू ए. पी. सी ,रघुनंदन गंगबोईर ए. पी .सी, श्री भूपेंद्र कुमार वर्मा प्रोग्रामर, श्री हेमंत कुमार साहू कंप्यूटर ऑपरेटर, विवेक कुमार चंद्राकर प्रोग्रामर, श्री संतोष कुमार ठाकुर, श्री उत्तम कुमार साहू सहायक ग्रेड 2, श्री राजपूत जी सहायक ग्रेड 2,श्री संदीप कुमार दुबे, बिनेश्वर कुमार साहू, श्री जितेंद्र कुमार सोनी आदि उपस्थित थे , एवं हार्दिक बधाई संप्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद के प्रतिनिधि के रूप में श्री लेख राम साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री रघुनंदन गंगबोईर के द्वारा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन की ओर से हार्दिक बधाइयां संप्रेषित किए।