परसदा संकुल में आयोजित हुआ संकुल स्तरीय वार्षिक समीक्षा बैठक

नवपदस्थ प्रधानाध्यापक महेश चन्द्राकर का किया गया सम्मान-स्वागत

बालोद // संकुल स्तरीय वार्षिक समीक्षा बैठक एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा (डंग) में नवपदस्थ प्रधानाध्यापक महेश चन्द्राकर का सम्मान-स्वागत कार्यक्रम संकुल केन्द्र परसदा में बीईओ गुण्डरदेही एन यादव, बीआरसीसी जेएल देवांगन, संकुल प्राचार्य एनके साहू के दिशा निर्देश मे संकुल समन्वयक परसदा शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में परसदा संकुल के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक मे शासन द्वारा संचालित एफ.एल.एन. विषयानुसार आधारित बुनियादी कौशल को छात्रो के लिए अच्छी गुणात्मक योजना बताया। साथ ही सुघ्घर पढवइया योजनानुसार छात्रो की विषयानुसार मानक गुणवत्ता एवं शतप्रतिशत उपस्थिति रहना बताया।

पाठ्यक्रम वार्षिक कैलेंडर के अनुसार संचालित, सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम, योग , बालिकाआत्मरक्षा, बालकेंद्रित शिक्षा, ईकाई आकलन, तिमाही, छमाही, वार्षिक आकलन समयानुसार आयोजन किया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश मे आगामी सत्र हेतु छात्रो मे विषयानुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उचित कौशल विकास के लिए संकल्प लिया गया।

You cannot copy content of this page