शोपीस बना पानी टंकी,ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीणों को नही मिल रही सुविधाएं
गुण्डरदेही।ग्राम कोटगांव में नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनकर तैयार हो चुकी है, जिसके बाद भी ठेकेदार की लापरवाही के चलते यहां पाइप लाइन बिछाने का काम आज तक पूरा नहीं हुआ है। 23 फरवरी 2021 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पानी टंकी निर्माण 2 साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी तक पाइप लाइन व अन्य संसाधन पूरे नहीं हो सके हैं। इससे ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत का सामना हमेशा करना पड़ता है । प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत लाखो की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण शुरू कराया गया था। पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार को पेयजल पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अभी तक पाइप लाइन कार्य पूरा नहीं हुआ है। और न ही जिसको लेकर पंचायत द्वारा कोई एक्शन नही लिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। खासतौर से गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ती है।
क्या कहते हैं ग्रामीण देवेंद्र साहू भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अर्जुंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी चाहते हैं कि हर गरीबों तक नल से जल घर घर पहुंचे इसी योजना के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नल जल योजना का शुरुआत किया था पर इस योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार व विभाग व ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं दुर्भाग्य है कि 2 साल पूर्ण हो चुका पानी टंकी निर्माण लेकिन आज तक ग्रामीणों को नल से जल नहीं मिल पा रहा है पाइप लाइन विस्तार अभी भी अधूरा रुका हुआ है विभागीय और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पाइपलाइन विस्तार के लिए जो सीसीरोड़ हुआ था उसको तोड़ा है उसे सीसी कर रहे है उस पर भी गुणवत्ता हीन कार्य भी नजर आ रहा है 1,2 गली ऐसा भी है जिसे बिना सीसी किए छोड़ दिए हैं लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है ग्रामीणों में आक्रोश भी है।