सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में एक साथ हुआ बच्चों और शिक्षकों की अंकसूची का वितरण
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सभी बच्चों ने काफी बेहतर अंक के साथ अलग-अलग ग्रेड हासिल किए हैं। इस दौरान बच्चों को प्रगति पत्रक तो वितरण किया ही गया तो शिक्षकों को भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहत प्राप्त प्रतिशत के आधार पर उनका भी प्रमाण पत्र दिया गया। यह पहला अवसर था जब बच्चों और शिक्षकों को एक साथ उनकी परीक्षाओं से संबंधित प्रमाण पत्र मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिद्धिविनायक शिक्षण समिति के सचिव खिलानंद गिलहरा ने सभी बच्चों को आगे और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शासन के नियमानुसार फेल तो नहीं किया जा सकता, उन्हें पास ही करना होता है। लेकिन अगर हम अभी अच्छे से पढ़ाई नहीं करेंगे तो आने वाले समय में परीक्षा और कठिन हो सकती है। आजकल बोर्ड एक्जाम में बच्चे 99.99 प्रतिशत अंक ला रहे हैं। प्रतियोगिता बढ़ चुकी है। बच्चों को अपने परिणाम से कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए। अगर वे संतुष्ट हुए तो फिर मेहनत करना कम कर देंगे। इसलिए अभी जितना अंक पाए हैं, उससे और ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने का प्रयास हमें हमेशा करना चाहिए। विशेष अतिथि पत्रकार दीपक यादव ने भी बच्चों को आठवीं के बाद परीक्षा और कठिन होने की बात कहते हुए अपने प्रारंभिक ज्ञान को मजबूत करने के लिए कहा। विशेष अतिथि सुखित पटेल ने भी बच्चों को अपने पुराने दिन के अनुभव को बताते हुए कहा कि हमारे समय में सुविधाओं का अभाव था। पैदल जाकर हम बालोद में पढ़ाई करते थे। आज सुविधाएं हैं इसलिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। वही पढ़ाई के साथ बच्चों को घर के काम में भी हाथ बटाना चाहिए। प्रधानाचार्य ताराचंद साहू ने बच्चों को इस स्कूल से पढ़ाई करके निकलने के बाद भी अपने संस्कारों को कायम रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अपने परिवार और स्कूल का नाम हमेशा रोशन करते रहे। प्रगति पत्रक में आपने जो लक्ष्य लिखा है उस पर अभी से मेहनत करते रहे ताकि आगे सफल हो और उनके अनुरूप कर्तव्य का पालन करें। अन्य अतिथियों में एचसी हरदेल, मेहतरू राम देशलहरे, मोहन जांगड़े आदि मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कुछ बच्चों से अनुभव भी पूछा गया। आठवीं की छात्रा आकांक्षा यादव ने कहा कि हम जिस मुकाम पर हैं उसमें शिक्षकों का अहम योगदान है।
यह रहा परीक्षा परिणाम
कक्षा अरुण में हर्षिता और नव्या, उदय में श्रद्धा, जसमीत, प्रथम में विजय यादव, जीत देशमुख, द्वितीय में एकता साहू, मोनिका भंडारी, तृतीय में थनीता, आदित्य, चतुर्थ में मोक्तिका, लक्ष्य कुमार, पंचम में वेदांत, भावेश कुमार, षष्ठम में पूजा, लावण्या, सप्तम में कुंदन निर्मलकर, धारणी देशमुख, अष्टम में आकांक्षा यादव, होसिका क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी तरह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शिक्षिकाओं को भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर रीना देशलहरे और माधुरी यादव दोनो ने 90% अंक हासिल किए हैं। इसी तरह शिक्षिका भावना सुनहरे, लक्ष्मी साहू, चैन कुमारी नेताम, केसर साहू को भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ताराचंद साहू , वरिष्ठ आचार्य रेख़लाल देशमुख, धनंजय साहू, शिक्षिका खेमिन साहू, स्टाफ रेवती महेश्वरी सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में आठवीं के बच्चों ने दक्षिणा स्वरूप स्कूल के लिए विभिन्न सामग्री दान की। इस दौरान छात्रा आकांक्षा यादव ने पूजा के लिए दीप स्टैंड भेंट किया।