November 21, 2024

मंच पर आकर समाज की युवतियों ने दिया अपना परिचय, साहू समाज का हुआ आयोजन, पत्रिका का हुआ विमोचन, इस सम्मलेन से कई रिश्ते बने ,देखिये तस्वीरें

बालोद। जिला साहू समाज द्वारा रविवार को शहर के गंजपारा के महादेव भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन व पत्रिका विमोचन का कार्यक्रम हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी थे। विशेष अतिथि के रुप में दीपक साहू सहित अन्य अतिथि के रूप में प्रीतम साहू, पवन साहू, प्रेम साहू, चंद्रेश हिरवानी सहित अन्य पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों व अतिथियों ने वैवाहिक संबंधित तैलीक ज्योति नाम की पुस्तिका का विमोचन किया। जिसमें युवक-युवती जो शादी के योग्य है उनका बायोडाटा दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिले के अलग-अलग इलाके से आए हुए युवक व युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। नाम पता शैक्षणिक  योग्यता व परिवार के बारे में बताया। अतिथियों ने भी इस पहल को अनवरत जारी रखने की अपील की।

क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि यहां पर हम इस आयोजन को जिस उद्देश्य से शुरू किए थे, वह सफलता की ओर है और अन्य समाज सहित शासन ने भी इसका अनुसरण किया है.आज कन्यादान योजना आदर्श विवाह जैसे आयोजन समाज के माध्यम से किया जा रहा है. हम समाज को आधुनिकता के साथ आध्यात्म को भी जोड़ना है और आगे बढ़ना है. सात्विक पहनाव और सात्विक खानपान को अपनाना चाहिए. मेरा समाज संपत्ति में नहीं संस्कारों पर विश्वास करें, इसी बात को मैं सबसे कहना चाहता हूं.

युवतियों को आगे लाना है

जिला साहू समाज के अध्यक्ष किशोरी साहू ने परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की सहभागिता से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाता है. उन्होंने कहा कि युवक युवतियों को आगे बढ़ाना चाहता हूं इसलिए आज हमने आयोजन की शुरुआत युवतियों के हांथों से कराया है. हर कोई यहां एक अच्छे रिश्ते की उम्मीद लेकर आते हैं और हमारा समाज इतना सजग है कि ऐसे आयोजनों का लाभ ज़रूर उठा रहे हैं. उन्होंने युवक युवती परिचय सम्मेलन को पूरा सफल मानता हूं. यहां सफलता के कई उदाहरण शामिल हैं।

खुल कर रखनी चाहिए बात

हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू ने कहा कि यहां को आयोजन हो रहा है वो विशुद्ध रूप से युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज का मंच है, सबको खुलकर अपना परिचय रखना चाहिए और उन्होंने कहा कि युवक युवतियों के विवाह के संदर्भ में कई सारी परेशानियां आती है. पर इस कार्यक्रम की सार्थकता है कि इस मंच पर ही कई रिश्ते बन जाते हैं. एक सकारात्मक सोच से यह आयोजन निरंतर सफल होता जा रहा है।

ये रहे मौजूद

उक्त आयोजन में पूर्व विधायक प्रीतम साहू, प्रदेश सलाहकार पवन साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक के. आर. साहू उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला साहू संघ सचिव कमल साहू, कृतिका साहू, जिला पंचायत सदस्य, सुचित्रा साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही, चंद्रेश हिरवानी, शंभू साहू, बालोद तहसील अध्यक्ष कृष्णा साहू, गुण्डरदेही अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, गुरूर अध्यक्ष रामदयाल साहू, लोहारा अध्यक्ष रमेश सोनवानी, डोंडी अध्यक्ष सोमेश साहू, प्रेम साहू, भानुमति साहू,सोमान साहू, रघुनंदन गंगबोईर, लेखराम साहू, प्रतिभा चौधरी, सत्या साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक नरेश साहू, जिला युवा प्रकोष्ठ सचिव दानवीर साहू, सह संयोजक मोरध्वज साहू, कोषाध्यक्ष हेमंत साहू, सहसचिव मितेश साहू, ताराचंद साहू, दिनेश्वर साहू, पंकज चौधरी, ढालेंद्र सार्वा, बीरेंद्र साहू, तुमन साहू, सदानंद साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page