सीख लें इनसे- सगाई में कोरोना से सुरक्षा, वर-वधू, बराती घराती सहित सभी मेहमान ने मास्क लगाकर किया आयोजन, दूसरों के लिए प्रेरणा
परस साहू,गुंडरदेही। ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कांदुल में आज एक साहू परिवार में अनोखा सगाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भिलाई से आए बाराती एवं कन्या पक्ष सगाई कार्यक्रम के समय सैनिटाइजर एवं मास्क लगाकर सामाजिक रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ संपन्न किया।
वही गांव के प्रमुख ग्राम समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार बंजारे ने कहा कि गांव कांदुल में जो सामाजिक कार्यक्रम हो रहा है। उसमें शासन की गाइडलाइन के अनुसार से मास्क व सैनिटाइज का ध्यान रखकर सगाई कार्यक्रम करवाया जा रहा है। ग्राम कांदुल के कोषाध्यक्ष हेमंत सेन ने बताया गांव में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जो भी कार्यक्रम हो रहा है, कोरोना काल को ध्यान में रखकर सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग कर कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। ग्राम कांदुल में सगाई कार्यक्रम में मास्क लगाकर कार्यक्रम संपन्न कराने से जन चर्चा बना हुआ है। कोरोना काल के चलते ग्रामीणों ने काफी नियम का पालन करते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार से सगाई कार्यक्रम एवं शादी की रस्म पूर्ण किए जा रहे है। सगाई कार्यक्रम में रेख लाल साहू द्वारा अपने बेटी की सगाई कार्यक्रम में बुलाए मेहमानों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया। सरपंच प्रतिभा देवदास ने कहा हमारे गांव में कोई भी शादी सगाई का कार्यक्रम हो रहा है उसमें मास्क, सैनिटाइजर, व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे है। आज के इस कार्यक्रम से समाज को एक नई दिशा मिली।
ऐसा करना एक सबक
हर शादी व सगाई के आयोजन में इस तरह से सुरक्षा अपनानी चाहिए। ऐसा करना एक सबक भी है । लोग शासन-प्रशासन से शादी ब्याह के लिए अनुमति तो ले लेते हैं लेकिन उनका कितना पालन करते हैं, इसकी वास्तविकता अगर किसी दिन अफसरों ने जाकर देखी तो आयोजकों की पोल खुल सकती है। सुरक्षा को लेकर नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन इस सगाई कार्यक्रम में हर एक व्यक्ति ने मास्क पहनकर रस्मो रिवाज निभाया और कार्यक्रम संपन्न हुआ। जो कि अन्य आयोजकों के लिए भी प्रेरक बन गया।