करहीभदर में मवेशी बाजार संचालन को लेकर सरपंच की पिटाई, जानिए आखिर किसने सरपंच को पीटा
बालोद। बालोद जिले के प्रमुख करही भदर मवेशी बाजार के संचालन को लेकर विवाद का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है। कुछ हफ्ते पहले ही इस बाजार को शुरू किया गया था। लेकिन अब विवाद भी शुरू हो गया है। विवाद की जड़ क्या है यह तो सामने नहीं आया लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस बाजार के संचालन से नाराज होकर सरपंच ओंकार साहू की पिटाई हो गई है। पिटाई भी किसी गैर ने नहीं बल्कि उनके सगे भाई पोषण साहू ने की है। मामला बीती रात 12 बजे का है। बालोद पुलिस ने सरपंच ओंकार साहू की शिकायत पर उनके भाई तोषण के खिलाफ मारपीट का केस भी दर्ज किया है। सरपंच के लिखाए हुए रिपोर्ट के मुताबिक रात को 12:00 बजे वह अपने गांव के मनीष साहू के शादी के पार्टी से वापस अपने घर आ रहा था। तिलक सिन्हा के घर के सामने पहुंचा था तभी उनका छोटा भाई तोषण साहू आया, वह मवेशी बाजार ठेका की बात पर पुरानी रंजिश को लेकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। कहने लगा कि ग्राम पंचायत व मवेशी बाजार कैसे चलाते हो, देख लूंगा। उसने हाथ से दो थप्पड़ मार दिया। इस घटना के दौरान धनंजय साहू, निषाद का छोटा भाई भी मौजूद था, जिसने बीच बचाव किया। इसके बाद उन्होंने रात में ही थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।