बालोद/ डौंडीलोहारा। आज सुबह डौंडी लोहारा के पूर्व विधायक लाल महेंद्र सिंह टेकाम की रायपुर के एक अस्पताल में मौत की खबर सामने आई थी। हर कोई यह जानने के इंतजार में था की उनकी मौत कैसे हुई, उन्हें क्या दिक्कत थी।पूर्व में उनकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते देवादा राजनांदगांव अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन हाल ही में उनकी मौत की वजह मानसिक परेशानी नहीं बल्कि कोरोना थी। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कर दिया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी।
अब बड़ा सवाल यही है कि वे कोरोना की चपेट में कैसे आये होंगे। कोरोना से पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता लाल महेंद्र सिंह टेकाम की मौत हुई है, इस रिपोर्ट के आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल मची हुई है तो वही लोहारा में भी इसको लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। आज शाम को रायपुर से स्वर्गीय लाल महेंद्र सिंह टेकाम का शव लाया गया। जहां उनकी कोरोना सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दशहरा के पहले हुई थी बेटे की मौत
टेकाम के अलावा उनकी पत्नी नीलिमा भी विधायक रह चुकी है। वे राजघराने से थे। पिछले साल दशहरा के पहले ही उनके एक बेटे की मौत हो गई थी। बेटे के निधन के बाद से उनकी भी तबीयत बिगड़ने लगी थी। पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था और अब इस दुनिया में कोरोना की वजह से नहीं रहे।
इधर देखिये जिले में कहाँ तक पहुंचा कोरोना का आंकड़ा