Sat. Sep 21st, 2024

अज्ञात कारणों से इस गांव के खेतों में लगी आग, किसान का पैरा कुट्टी सहित पैरावट भी खाक

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में दरबारी नवागांव जाने वाले मार्ग पर एक खेत में आज अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे कई किसानों के खेत के पैरा जल गए ।तो वह मूल रूप से एक किसान लून सिंह यादव के खेत का 7 घंटे के कटाई से प्राप्त पैरा कुट्टी जलकर खाक हो गया। वहीं पर पैरावट भी जल गई। आग कैसे लगी इसका कारण अब तक समझ में नहीं आ पाया है। किसान लुन सिंह यादव ने बताया कि खेत में पैरावट था। जिसे पशुओं के लिए चारा तैयार करने वहीं पर मशीन मंगवा कर 7 घंटे तक मशीन चलवा कर पर कुट्टी कटवाया गया था।जो वही रखा हुआ था। आज सुबह 9 बजे जाकर देखें तो वहां आग लगी हुई थी। आग चारों तरफ फैल गई थी। काफी कुछ बुझाने का प्रयास किए लेकिन कुट्टी नही बच पाई। अधिकतर कुट्टी जल गई। जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया.

उन्होंने मामले की जानकारी पटवारी व अन्य अधिकारियों को दे दी है। उनके द्वारा निरीक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने की बात कही जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई थी खेत में पैरा को आग ना लगाए। उसके पैरा को पशुओं को खिलाएं या फिर गौठान में दान कर दें। इस घटना में आग कैसे लगी है तो स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन अब अनुमान है कि किसी दूसरे किसान ने अपने खेत का पैरा जलाया होगा । जिसके जरिए यह आग कुट्टी के ढेर तक पहुंची। या किसी ने जानबुझकर आग लगा दी होगी, यह भी जांच का विषय है। किसान ने बताया 3 एकड़ का पैरा जल गया है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page