आदत से मजबूर है ये अपराधी: पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट में जा चुका जेल फिर चोरी करने घुसा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहुंचाया सलाखों के पीछे
बालोद। गुण्डरदेही पुलिस ने चोरी की नियत से घर में घुसे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। प्रार्थी दिनेश कुमार निषाद निवासी वार्ड कमांक 04 गुण्डरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 30 मार्च 2023 को रात्रि करीबन 07:30 बजे अपने घर गया तो देखा की कोई अज्ञात व्यक्ति घर के सामने के दरवाजा को उसाल कर घर अंदर प्रवेश किया था, आवाज देने पर दानेश्वर उर्फ गोद्धा पिता सोहन ठाकुर निवासी वार्ड क्रमांक 04 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही होने का पता चला। जो चोरी करने के नियत से प्रवेश किया था। रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे धारा 457 भादवि कायम कर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण मे व निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई। जिसमें सउनि संजीवन सिंह साहू, सउनि डोमन साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. राकेश सलाम का विशेष योगदान रहा।