बालोद। प्रत्येक वर्ष की भांति राम जन्मोत्सव,राम नवमी के शुभ अवसर पर देव ग्राम जुन्नापानी में नव जागृति मानस परिवार जुन्नापानी द्वारा गांव के मध्य में स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
पश्चात कार्यालय में मानस परिवार द्वारा एक जगह एकत्रित होकर भगवान श्रीराम की श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा पाठ की गई। एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई जिस प्रकार प्रभु की कृपा से २००४से आज तक अनवरत राम नाम के प्रचार प्रसार करके समाज में नव जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है।जिसमें सभी लोगों को शक्ति प्रदान करें। इन्हीं भावनाओ को लेकर समर्पित भाव से बड़े हर्षोल्लास के साथ में राम जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में ग्राम वि कास समिति के कोषाध्यक्ष श्री शुकतेल जी उपस्थित होकर गांव के सुख शांति की कामना किए।
Post Views: 226