November 22, 2024

युवाओं और महिलाओं को आधुनिकतम ग्रामीण टेक्नॉलाजी के माध्यम से रोजगार-व्यवसाय से जोड़ने की पहल: श्री कुंवर सिंह निषाद

मार्री, गब्दी और कांदुल में आयोजित महात्मा गांधी ग्रामीण औधोगिक पार्क (रीपा) के कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल लोकार्पण

बालोद।
शनिवार को मार्री, गब्दी और कांदुल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का वर्चुअल लोकार्पण किया।

इस दौरान संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद सहित प्रतिनिधियों ने रीपा अंतर्गत बनाए गए विभिन्न गतिविधियों के शेड का लोकार्पण किया।

इस दौरान श्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की संकल्पना को साकार करने में लगे हुए हैं। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क तैयार होने से युवा और महिलाओं को आधुनिकतम ग्रामीण टेक्नॉलाजी के माध्यम से रोजगार-व्यवसाय से जोड़ा जा रहा। युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा।

इससे आने वाले समय में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलेगी। अभी इन केंद्रों में विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, एसपी श्री जितेंद्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंदप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जनपद सदस्य केजुराम सोनबोईर, श्रीमती सोहर बाई ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतु राम पटेल जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्ली वार जी, महामंत्री संजीव चौधरी जी, सरपंच पंच गन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page