November 21, 2024

पोल शिफ्टिंग में लापरवाही, 2 पोल सड़क पर गिरे, तितुरगहन से गंगोरीपार के बीच की घटना

गुरुर/ बालोद। गुरुर ब्लॉक में सनौद मार्ग के तहत चल रहे चौड़ीकरण कार्य में पोल शिफ्टिंग में लापरवाही सामने आई है। इस मार्ग में गंगोरीपार से तितुर गहन के बीच तितूर गहन से लगे हुए दो पोल सड़क पर गिर गए हैं।

जिसे एक दिन पहले ही आनन-फानन में शिफ्टिंग के लिए बिजली कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा लगाया गया था। जहां तक सड़क चौड़ीकरण हो रहा है उसके ठीक बगल में छोटी सी नाली है और नाली से सटाकर ही पोल को लगाया गया आज

जिसमें लापरवाही बरती गई थी और उसी का नतीजा है कि रात भर में पोल धराशाई हो गया और सड़क के बीचो-बीच आ गिरा। एक साथ दो पोल गिरे हैं। जिससे आवागमन में भी परेशानी हो रही है। पंच जागेश्वर किरण ने बताया कि ठीक ढंग से पोल नहीं गढ़ाया गया था। जिसके कारण यह घटना हुई है। पोल रात में गिरे हैं सुबह जानकारी हुई। दिन में गिरता तो लोग घायल हो सकते थे।

You cannot copy content of this page