दल्लीराजहरा में ब्लड बैंक की मांग
दल्ली राजहरा । दल्लीराजहरा नगर अपने लौह अस्यक के लिए पहचान रखता है। यहां की आबादी लगभग 50 हजार से ऊपर है। शहर तथा आसपास क्षेत्र में लगभग 10 बड़े अस्पताल है, जहां दिन प्रतिदिन ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती है। डिलवरी, सिकलींन, एक्सीडेंट और ब्लड की कमी के कई मरीज आते है। जिन्हें समय पर ब्लड की मांग रहती है। इसी समस्या को रखते हुए हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के स्टेट प्रेसिडेंट मोहम्मद मेराज के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड सेल से रत्नमाला शर्मा और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हेल्थ सेल से आरिफ खान द्वारा दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर को मांग पत्र सौपते हुए ब्लड की समस्याओं से अवगत कराया और जल्द ही शासन में प्रस्ताव भेजने की अपील की गई।
शीबू नायर द्वारा लगातार शहर के लिए सौंदर्यकरण और निस्वार्थ भाव से जनता के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम को आगे रखते हुए हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की टीम ने उम्मीद की है कि जल्द ही शहर में ब्लड बैंक की व्यवस्था पर भी कार्य किया जाएगा। इस मांग पत्र में अफसर कुरैशी, सुशील निषाद, सोमेश, एल्डरमैन प्रमोद तिवारी, वार्ड क्र.8 पार्षद स्वप्निल तिवारी, वार्ड क्र.26 पार्षद टी ज्योति, तुलेश्वर और धनराज उपस्थित थे।