EXCLUSIVE- वीर मेला में मंत्री अमरजीत भगत के साथ दोनों विधायक व अन्य अतिथि भी आदिवासी नृत्य पर झूमे, लगाए ठुमके, पहली बार इस तरह अतिथि भी आदिवासी नृत्य में हुए रोमांचित, देखिए वीडियो और खबर

बालोद/गुरूर। गुरुर ब्लॉक के राजा राव पठार में आयोजित वीर मेला में आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अलावा अन्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद (गुंडरदेही विधायक), बालोद विधायक संगीता सिन्हा सहित अन्य अतिथि भी खुद को आदिवासी गीतों पर थिरकने से रोक नहीं पाए।

मंच पर पूजा अर्चना के बाद सभी अतिथि आदिवासियों के साथ उनके गीत पर नाचते, थिरकते, गाते बजाते दिखे। जो अपने आप में ही रोमांचित कर देने वाला क्षण था। आप इस खबर के जरिए उक्त नृत्य की वीडियो देख सकते हैं। जिसमें कैसे सभी अतिथि आदिवासी गीत को इंजॉय कर रहे हैं।

ये भी रहे मौजूद
वीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 8,9 एवं 10 दिसंबर को वीर मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें बुधवार को अमरजीत भगत, खाद्य एवं प्रभारी मंत्री, छ.ग.शासन, मोहन मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक, शिशुपाल सोरी विधायक कांकेर अध्यक्ष वीर मेला समिति, के साथ संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद, बालोद गुरुर विधायक संगीता सिन्हा व अन्य उपस्थित हुए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप सभी ने लोकगीत पर नृत्य किया। इस दौरान चन्द्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, मीना सत्येंद्र साहू सदस्य जिला पंचायत,सुभद्रा सलाम पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर,, कमला नेताम, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा उपस्थित रहे।