शिक्षा विभाग के छोटे-छोटे प्रयासों से वनांचल में आ रहा बड़ा बदलाव : एबीईओ देवांगन
मोहला/राजनांदगांव । शिक्षा सत्र 2020-21 में कोविड-19 के कारण जिस तरह से बच्चो की पढ़ाई लिखाई ध्वस्त हुई है, उसे कोई भुला नही सकता है। परंतु छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने जो प्रयास इस कमी को पूरी करने में की है, वह भी काबिले तारीफ है। स्थानीय युवाओ के सहयोग से आज गली मोहल्ले में जाकर छोटी-छोटी टोलियों में बच्चो को शिक्षा देना कोई छोटी बात नही है। वनांचल क्षेत्र मोहला में कोविड-19 के बाद भी जो प्रयास विभाग के अधिकारियों, सीएसी व शिक्षक कर रहे है, उससे बहुत कुछ मात्रा में पढ़ाई को कवर कर लिया गया है। मोहला के कई ऐसे स्कूल है, जहाँ आज भी शिक्षा की धारा रूकी नही है।
इस कड़ी में एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन द्वारा बीहड़ वनांचल झेलुकपारा व खुर्सीपार के मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया गया। झेलुक पारा के शिक्षक सदा राम कुंजाम, दीपक राजपूत व शिक्षा सारथी कुमारी भारती कोमरे द्वारा बच्चो को स्मार्ट टी.वी. के द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाता है। जन सहयोग से मोहला के सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया गया था। प्राथमिक शाला झेलुकपारा को एबीईओ राजेन्द्र देवांगन द्वारा स्मार्ट टी.वी. दान दिया गया है, जिससे आज बच्चो को पढ़ने में मदद मिल रहा है। खुर्सीपार में जमुना कोवाची व राजेश रामटेके द्वारा प्रतिदिन कक्षाएं लगाई जा रही है। संकुल समन्वयक विष्णु निषाद का नियमित मार्गदर्शन शिक्षको को मिल रहा है।
चर्चा के दौरान शिक्षक दीपक राजपूत ने बताया कि झेलुकपारा में कुल दर्ज 19 है जिसमे से 16 बच्चे बाहर के गांव से आ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। कई वर्ष से झेलुक पारा के बच्चे बड़े शिक्षण संस्थानों में चयनित होते आ रहे है। झेलुक पारा से बच्चे एकलव्य, उत्कर्ष, कन्या परिसर, नवोदय, क्रीड़ा परिसर में बच्चे चयनित हुए है।मुख्यालय मोहला से 12 किमी दूर इस स्कूल के कई उपलब्धियां रही है। यही कारण है कि इस साल 3 बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़ के यहाँ पढ़ने भी आ रहे है। लंबे समय से छुट्टी के बाद अभी मोहल्ला क्लास संचालित है, जिसमें दोनो शिक्षक व कु. भारती कोमरे शिक्षा सारथी बच्चो को पढ़ाती है।
अब वनांचल के पालको में भी शिक्षा के प्रति काफी जागरूकता बढ़ गयी है। मोहला में हो रहे नित नए नवाचार में विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे , बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी व शिक्षको तथा जनप्रतिनिधियों की टीम का प्रयास काफी अच्छा रहा है। शिक्षा ही समाज मे बदलाव ला सकता है, इन विचार को लेकर काम कर रहे मोहला के शिक्षको के काम को सभी ने सराहा है।