मंत्री अमरजीत आएंगे आज तो कवासी लखमा कल ,देखिए कांग्रेस के दो दिग्गज क्यों आ रहे हैं बालोद?
बालोद। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का आगमन 9 दिसंबर बुधवार को बालोद जिले में हो रहा है। वे नवा रायपुर से सुबह 11 बजे कार से निकलेंगे। जो धमतरी होने के बाद राजा राव पठार गुरूर ब्लॉक पहुंचेंगे। जहां आदिवासी हाट बाजार व लोक कला महोत्सव में शामिल होंगे। वहां के बाद वे बालोद रेस्ट हाउस आएंगे। आम जनों व पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात के बाद यहां से वह दुर्ग के लिए रवाना होंगे। फिर दुर्ग से वे रायपुर जाएंगे। उनका प्रोटोकॉल जारी हुआ है।
देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम।
तो इधर कवासी लखमा आ रहे हैं कल 10 दिसंबर को देखिए उनका कार्यक्रम
- प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 10 दिसम्बर को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री लखमा 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे राजाराव पठार, गुरुर, जिला-बालोद पहुचेंगे। वहा छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के वीर मेला में शामिल होंगे। शाम 04 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।