बालोद/गुरुर – ग्राम भिरई में रविवार की रात को एक दोस्त कामदेव साहू ने अपने दोस्त रेखराम साहू को चाक़ू मार दिया था हत्या का प्रयास करने वाले इस आरोपी कामदेव को पुलिस ने घटना का एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जिसे आज धारा 307 के अपराध में रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं घायल रेखराम का इलाज धमतरी के अस्पताल में चल रहा है। कंवर पुलिस ने अस्पताल में ही जाकर घायल का कल बयान लिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी व एएसपी के निर्देशन में निरीक्षक अरुण नेताम थाना प्रभारी गुरूर,उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई चौकी प्रभारी कंवर, प्रधान आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक सुनील बघेल,सुरेश पटेल, राकेश सलाम की टीम का गठन किया गया था। जिन्होंने दूसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसे फिर रिमांड पर जेल भेजा।
इस तरह से हुई थी घटना
घायल के मुताबिक वह 6 दिसंबर को रात में खाना खाकर जीवन लाल निर्मलकर के घर शादी में जा रहा था। तभी तालाब के पास खोमेश्वर महामल्ला ने बताया कि चाचा सामने गली में कामदेव साहू शराब के नशे में गाली गलौच कर रहा है। चलिये आप समझा देना, मैं खोमेश्वर महामल्ला के साथ सामने वाली गली में कामदेव साहू को समझाने गया तो कामदेव ग्राम भिरई के ही रामाधर ध्रुव और कृपा राम यादव से लड़ाई झगड़ा कर रहा था।
जैसे ही मै पहूंचा कामदेव साहू उग्र होते हुए मुझे बोलने लगा- तु मुझे समझाने आ रहा है। आज तेरे को जान से मार दुंगा। जिसके बाद मैं, रामाधर ध्रुव और कृपा राम यादव को चलो सरपंच को घटना के बारे में बताते है कहकर वहां से चले गये। ये हमेशा गांव में ऐसे ही उपद्रव एवं लड़ाई झगड़ा करता रहता है ये बताने तीनों बिरेन्द्र के दुकान के पास जाकर 9 बजे सरपंच को कामदेव साहू के बारे में बता रहे थे। उसी समय टेकराम साहू ने हमारे पास आकर बताया कि कामदेव साहू बोल रहा था कि आज रेखराम का मर्डर करूंगा, कहते हुए सिन्हा किराना दुकान जाकर एक ब्लेड खरीदा है। इसी दौरान कामदेव दौड़ते हुए मेरे पास आया और मेरी हत्या करने की नियत से धारदार ब्लेड से मेरे गर्दन में मारकर चोंट पहूंचाया। घटना को मेरे साथ खड़े लोग देखे हैं। मैं बेहोश हो गया, जब मुझे होश आया तो मैं जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती था।