November 22, 2024

खबर का असर- एसडीएम ने अवैध चर्च का निर्माण रुकवाया, हिन्द सेना ने की थी शिकायत, जांच में ये बातें आई सामने?

बालोद। बालोद में अवैध तरीके से बनाये जा रहे चर्च के निर्माण कार्य को तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम राम सिंह ठाकुर ने रुकवा दिया है। एसडीएम ने कहा जिस जमीन पर उक्त निर्माण हो रहा है। उसकी कोई विधिवत अनुमति नही है, ना कार्य की कोई जानकारी दी गई है। जमीन मालिक को भी इसकी कोई खबर नही है। अगर चर्च का निर्माण वैध है तो उससे संबंधित सारे दस्तावेज पेश करने निर्देश दिया गया है। तब तक के लिए स्टे ऑर्डर जारी किया गया है। हिन्द सेना ने इस संदर्भ में शिकायत की थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। बता दें कि गरीबों के आड़ में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा बालोद में उक्त चर्च बनवाया जा रहा था।

एक दिन पहले प्रकाशित खबर


जवाहर पारा बालोद के वार्ड नंबर 11 बस्ती में हो रहे अवैध चर्च निर्माण पर रोक लगाने के लिए कल समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें एसडीएम ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करते हुए आरआई और पटवारी को जांच के लिए निर्देश दिया था। जिसके बाद आरआई और पटवारी निर्माण स्थल पर पहुंचकर जांच किए।

यह बातें आई सामने
जांच के दौरान मोहल्ले के लोगों के द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन भवन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायियों के द्वारा बनाया जा रहा है। निर्माण भवन के बारे में आरआई के द्वारा पूछने पर वहां उपस्थित किसन देवार पिता गब्दु देवार के द्वारा बताया गया कि हम प्रभु यीशु के मानने वाले हैं। हम सब 10से 12 विश्वासी लोगों के द्वारा प्रेयर करने के लिए यह भवन बनाया जा रहा है। आर आई के द्वारा नाप लेने पर उक्त भवन 18 फीट चौड़ा और 37 फीट लंबा तथा कुल अतिक्रमण क्षेत्र की चौड़ाई 34 × 37 टोटल 1258 वर्ग फीट पर अवैध निर्माण पाया गया। आसपास के लोगों से पता चला कि बाहर से कोई आते हैं जो उक्त निर्माण में गरीब परिवारों के आड़ में अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।

क्योंकि जो लोग सामने आए हैं उनके पास इतने पैसे नहीं कि 4 से 5 लाख खर्च करके भवन का निर्माण करवा सके। जानकारी के मुताबिक बाहर से कोई दो व्यक्ति का आना जाना लगा रहता है। जो इस भवन निर्माण को करवा रहे हैं और उन्हीं के द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य करवाया जाता है। जिसमें वह भोली भाली गरीब जनता को आड़ में लेकर धर्म परिवर्तन का कार्य धड़ल्ले से कर रही है। उक्त स्थल पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी,जिला उपाध्यक्ष भूपत हटिले, जिला संगठन मंत्री विजय हरदेल, मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा, जिला संगठन मंत्री विशिष्ट साहू, शमशेर खान, अमित केल्वानी, उमेश सेन, देवेंद्र सोनी, सलीम खान, गोपाल रघुनाथ यादव के साथ साथ अन्य हिन्द सैनिक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page