कसौंदा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुंडरदेही। छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष श्री भोजराज साहू के नेतृत्व में ग्राम कसौंदा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा किया गया

,जिसमें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार किया गया!साथ ही माननीय श्री राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश एवं केंद्र की मोदी सरकार के विफलताओं तथा आरक्षण विधेयक रोकने के खिलाफत संबंधी पाम्पलेट का वितरण आमजनता को किया गया!


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के उपाध्यक्ष डॉ नारायण साहू,ब्लाक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामस्वरूप साहू,जोन कांग्रेस के अध्यक्ष सलीम खान,ब्लाक कांग्रेस महामंत्री मोंटू चन्द्राकर,सचिव डुपेंद्र साहू,सेक्टर प्रभारी तरुण पारकर,कसौंदा सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी ताजेश्वर साहू,तवेरा के तोरण यदु, सरपंच तवेरा दुलार सिंह नवरंगे,एल्डरमैन लिखन निषाद,पुनाराम यादव,बूथ अध्यक्ष खेमलाल निषाद,यशवंत चन्द्राकर, बिहारी नागवंशी,प्रमोद बारले,फरीद खान,परस राम ठाकुर,हरीश चन्द्राकर,मन्नूलाल साहू,छन्नूलाल सिन्हा, रामाधीन साहू,श्यामलाल साहू,दुखहरण गायकवाड़, कमल चन्द्राकर,गोपी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page