अकलवारा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ

संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य गुरुर ने किया भूमिपूजन

बालोद। आज गुरुर जनपद पंचायत की लोकप्रिय जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने अपने क्षेत्र क्रमांक 8 खूंदनी के ग्राम अकलवारा में शीतला मंदिर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन की अकलवारा के वरिष्ठ जनों तथा समस्त ग्राम वासियों के बीच संपन्न हुई

गुरुर जनपद पंचायत के लोकप्रिय जनपद सदस्य लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहने वाली जनपद सदस्य जिन्होंने आज अपने निज निवास ग्राम खोरदो के आश्रित ग्राम अकलवारा पंचायत में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया साथ में समस्त ग्राम वासियों ने इस सीसी रोड निर्माण से मां शीतला के प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम होने से सुविधा प्राप्त होगी

जिस पर खुशी ज्ञापित कीऔर जनपद सदस्य को धन्यवाद प्रेषित किये

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सरपंच लक्ष्मी गंगबेर,श्री मिथलेश साहू शक्ति केंद्र संयोजक ,जीवराखन साहू असंगठित मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रहलाद साहू भाजपा वरिष्ठ नेता असंगठित मजदूर संघ प्रदेश के अध्यक्ष,अजेंद्र साहू दूर संचार सलाहकार भारत सरकार महामंत्री भाजयुमो गुरुर, भुनेश्वर् साहू, ओंकार साहू, हलधर साहू, लक्ष्मण हिरवानी, कुसुम सोरी, लक्ष्मी साहू, राधिका साहू, टिकेश्वरी, कुलेश्वर सोरी रामकुमार नागवंशी, खोरबहरा राम, धनाऊ राम, सुनीति साहू भाजपा कार्य करता, जामुन साहू, भूपेश साहू उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page