बच्चों के जन्मदिवस पर तिलक लगाकर, उपहार स्वरूप शिक्षा सामग्री वितरण करते शिक्षक
गुरुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धोबनपुरी में पढ़ने वाले छात्र तेजेश कुमार का जन्म दिन मनाया गया।
शाला में सभी बच्चों का जन्म दिन मनाया जाता है पालकों के द्वारा अपनी स्वेच्छा से बच्चे का जन्म दिन शाला में मनाने के लिए चाॅकलेट , बिस्किट या केक भिजवाया दिया जाता है ।जिसे प्रार्थना के समय बच्चे को तिलक लगाकर शुभकामना देते हुए ,वितरण किया जाता है सभी बच्चों के द्वारा बर्थ डे सांग गाया जाता है । शिक्षकों के द्वारा उपहार स्वरूप पेन , पेन्सिल या काॅपी दिया जाता है। शिक्षक उत्तम कुमार साहू ने बताया कि इस तरह के शैक्षिक नवाचार से बच्चों को अपना एवं अपने साथी का जन्म दिन याद रहता सभी बच्चे उस दिन उत्साहित रहते हैं। इस अवसर पर प्रधान पाठक ताजेश हिरवानी शिक्षक सरिता देवान , योगेन्द्र शिवना उपस्थित रहे।