November 22, 2024

पढई तुंहर पारा में मास्क वितरण, ताकि सुरक्षा के साथ चलती रहे ये पढ़ाई , शिक्षक व बच्चों ने दिया संदेश “मास्क लगाना है जरूरी, मत समझे इसे मजबूरी”

बालोद -वैश्विक महामारी बनी कोरोना की भयावहता से अब शायद ही कोई अनजान हो। इस आपदा से बचाव के लिए लॉकडाउन, साफ- सफाई, मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन सहित अन्य सावधानियां बरतने की न सिर्फ अपील की जा रही वरन सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उसी के चलते सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को पढाई से जोड़े रखने के साथ साथ उनको समय समय पर कोविड-19 से बचने के सभी उपायों को समझाया जाता है व सभी बच्चों को विवेक धुर्वे व्याख्याता के द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए मास्क का वितरण किया गया। जिससे सभी बच्चे सुरक्षित रह सके। श्री धुर्वे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो उसके लिए विगत कई माह से ऑनलाइन कक्षा के साथ साथ ऑफलाइन कक्षा पढई तुंहर पारा के द्वारा अपने विद्यालय के गांव में सामुदायिक भवन में निरंतर कक्षा का संचालन किया जा रहा है ।

स्कूल बंद फिर भी कोर्स पूरा करने पूरा इंतजाम

श्री धुर्वे के द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को  सेनेटाइजर व पूरे भवन को सेनेटाइजर करके बच्चों को सुरक्षित तरीके से पढाई विगत कई माह से करवाई जा रही है। इनका कहना है कि मोहल्ला कक्षा के अंतर्गत पढ़ाई का उद्देश्य यही है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से न छुटे, समय पर कोर्स खत्म हो व बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि कम न हो। सरपंच अरुण साहू व अन्य जनसमुदाय के मदद से सामुदायिक भवन में पढाई जारी है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा के प्राचार्य नरेश कुमार गौतम ने भी कहा श्री धुर्वे के द्वारा कोरोना महामारी के बीच मे भी मोहल्ला कक्षा का संचालन विगत कई माह से किया जा रहा है जो कि बहुत सराहनीय कार्य है।

You cannot copy content of this page