आखिर क्यों हुआ? जिला योजना समिति सदस्य चुनाव के दौरान हंगामा, देखिये पूरी खबर, कौन जीते- कौन हारे , हंगामे की वीडियो भी हो रही वायरल,हंगामे पर घिरे अफसर क्या कह रहे?

देखिये वीडियो जो वायरल हुआ है

बालोद – जिले के जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव गुरुवार को कलेक्टोरेट के आडिटोरियम हॉल में हुआ जिसमें भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रत्याशी पर नियम विरुद्ध समय समाप्त होने के बाद नामांकन भरने की बात पर हंगामा किया इस मसले को लेकर करीब 10 मिनट तक अफसरों को भी दोनों दल के नेता घेर खड़े रहे और अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नजर नहीं आये बाद में हॉल से बाहर निकलने पर भी देर तक पुलिस प्रशासन के साथ बहस चलती रही डीएसपी दिनेश सिन्हा व तहसीलदार रश्मि वर्मा उन्हें समझाते रहे और इस गड़बड़ी को मानवीय भूल बताते रहे आप पुरे मामले की वीडियो फुटेज हमारे इस खबर में देख सकतें हैं.

समय समाप्त होने के बाद भी लिया गया आवेदन

अमित चोपड़ा

हंगामे की वजह “DAILYBALODNEWS” को बताते हुए जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने कहा जिला योजना समिति सदस्य के लिए शहरी क्षेत्र से एक पद था, जिसके लिए निर्धारित समय तक भाजपा से सिर्फ पार्षद कमलेश सोनी ने नामांकन भरा था. हम निर्विरोध की स्थिति में थे. समय रहते तक कांग्रेस से किसी ने नामांकन नहीं भरा था. दूसरा किसी का नामांकन नहीं था. दोपहर 12.30 बजे तहसीलदार ने भी कहा अब समय समाप्त हो गया है. कोई नामांकन नहीं भर सकता लेकिन एक बजे सत्ता का फायदा उठाते हुए कांग्रेस की ओर से दल्ली के पार्षद ने नामांकन भर दिया और उनके आवेदन को भी स्वीकार कर लिया गया. जिसका हमने विरोध किया.

देखिये किसे कितने वोट मिलें

विजयी पार्षद रोशन पटेल का स्वागत करते कांग्रेसी

इस चुनाव में शहरी क्षेत्र के लिए 132 पार्षद को वोट डालने थे. जिसमें 71 वोट कांग्रेस प्रत्याशी रोशन पटेल को, 54 वोट भाजपा प्रत्याशी कमलेश सोनी को मिले. 1 वोट निरस्त हुआ. कुल 126 वोट पड़े. 6 पार्षद नहीं आए थे. वहीं जिला पंचायत सदस्यों के बीच क्रास वोटिंग भी हुई. कांग्रेस के 9 सदस्य हैं तो के 5 लेकिन वोटिंग हुई. तो कांग्रेस के दो लोग 8 वोट भी पाए हुए थे, यानि भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस को भी वोट दिया था.

ग्रामीण क्षेत्र में ये रहे विजेता

जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में चन्द्र प्रभा सुधाकर , केदार देवांगन, धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा, मीणा सत्येन्द्र साहू , करिश्मा सलामे, ललिता पिमन साहू, बसंती बाला भेड़िया विजयी रही. सभी कांग्रेस समर्थित हैं. भाजपा से प्रत्याशी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, मोंटी यादव, होरीलाल रावटे, कृतिका सतानंद साहू, संध्या भरद्वाज रहे, सभी हार गये.  

You cannot copy content of this page