Sat. Sep 21st, 2024

मोहला । कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों स्कूलों के बंद होने पर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मोहला संकुल के शिक्षकों द्वारा नियमित स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन एवं संकुल शैक्षिक समन्वय मलेश मालेकर द्वारा प्राथमिक शाला बाँधपारा, प्राथमिक व माध्यमिक शाला मांडिंग पिडिंग धेनु में चल रहे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया।

सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के शिक्षण कौशल का परीक्षण किया गया और स्मार्ट क्लास को अधिक रोचक बनाने हेतु कई तरीके बताए जिसका उपयोग करके शिक्षक अध्यापन को और अधिक रोचक बना सकते हैं। प्राथमिक शाला बाँधपारा की शिक्षिका मंजूलता देशमुख, प्राथमिक शाला मांडिंग पिडिंग धेनू के शिक्षक वेदराम रावटे और माध्यमिक शाला माडिंग पिडिंग धेनू की प्रधान पाठक रामायण घावड़े व शिक्षा सारथी द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। समय- समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल रहा है। नवाचारी शिक्षण विधि का प्रयोग करते हुए संकुल मोहला के शिक्षको द्वारा डिजिटल पढ़ाई कराई जा रही है। संकुल मोहला के कई शालाओं में नियमित रूप से स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है।

सीएसी मलेश मालेकर ने बताया कि संकुल के चिलमटोला, बोइरडीह, भुरसाटोला, वागिनसुर, कुंजामटोला में शिक्षा सारथी और शिक्षक छोटी छोटी टोली में बच्चो को कोविड-19 के बचाव उपायों के साथ पढ़ाई करा रहे है। विषम परिस्थितियों में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यो की एपीसी सतीश ब्यौहरे ने सराहना करते हुए वनांचल में शिक्षा की गति को अनुकरणीय बताया है।

Related Post

You cannot copy content of this page