एक सरपंच ऐसे भी- अपने जन्मदिन पर की अनोखी शुरुआत, अस्पताल में जन्मे हर बच्चे को देंगे प्रथम कपड़ा,पढ़िए प्रेरक कहानी

बालोद। जिले के ग्राम कुरदी के युवा सरपंच संजय साहू ने 1 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर एक अनूठी पहल की शुरुआत की। उन्होंने यह तय किया है अब गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जितना भी प्रसव होगा, उन बच्चों को प्रथम कपड़ा वे अपनी ओर से भेंट करेंगे। 1 दिसंबर को उनका जन्मदिन था। इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्होंने इस पहल की शुरुआत मंगलवार से की और इस दौरान ग्राम खुटेरी से एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। जिनके जन्मे बच्चे को उन्होंने प्रथम कपड़ा भेंट कर आशीर्वाद दिया।

सरपंच संजय साहू ने बताया कि यह पहल अनवरत जारी रखेंगे। चाहे वे सरपंच रहे या ना रहे। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव में होने वाले हर बच्चे को प्रथम कपड़ा वे अपनी ओर से भेंट करेंगे। ऐसा करके उन्हें काफी सुकून मिला और वह इस पहल को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चा जब घर लौटे तो उनके साथ उनके ओर से दिया हुआ यह खास तोहफा भी रहे तो उस परिवार को भी एक खुशी मिलती है। आज उनके जन्मदिन पर उन्हें अचानक ख्याल आया कि क्यों न कुछ अलग किया जाए और उन्होंने अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आज जन्मे बच्चे को अपनी ओर से प्रथम कपड़ा भेंट किया।

You cannot copy content of this page