अंबागढ़ चौकी विकासखंड का पहला स्मार्ट संकुल बना मेटेपार संकुल
अं चौकी-स्कूल शिक्षा विभाग का मेटेपार संकुल अब डिजिटल संकुल में तब्दील हो गया है।इस संकुल के 19 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई होगी।सभी शालाओं को डिजिटल शाला में तब्दील करने के लिए इन शालाओं में पदस्थ शिक्षकों और जन सहयोग से स्मार्ट टी वी लगाया गया है जिससे कि वनांचल के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान किया जा सके तथा उन्हें शहरी बच्चों की तरह स्मार्ट बनाया जा सके।संसदीय सचिव एवं मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी मुख्य आथित्य और जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र मसिया के अध्यक्षता में डिजिटल स्कूल उद्घाटन सम्पन्न हुआ। संकुल स्तरीय डिजिटल क्लास के उद्घाटन के साथ ही मेटेपार संकुल अंबागढ़ चौकी ब्लॉक का पहला डिजिटल संकुल बन गया है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवी संजय जैन,अनिल मानिकपुरी,नरोत्तम देहारी,रफीक खान,रितेश मेश्राम,विद्या ताम्रकार,सरपंच नोहर धनन्जय,बीईओ ए आर देवांगन,एस के धीवर,बीआरसी मनोज मरकाम,एबीईओ मोहला राजेन्द्र देवांगन,समन्वयक दत्ता सर,राजकुमार यादव,शेख अफजल, मलेश मालेकर,लोकेश ठाकुर के अलावा रामेंद्र गोआर्य,मुकेश सिन्हा, पन्ना मेश्राम,डेरहा मेश्राम,राजकुमार धुर्वे,राजेन्द्र मंडावी,रोहित कौशिक,पूरन साहू,आर डी मानिकपुरी,रूपेश तिवारी,पत्रकार हरदीप छाबड़ा,अरुण कौशिक और पी एस तरार निज सहायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संकुल केंद्र मेटेपार के शिक्षक प्रा. शा. देवरसूर श्रीमती त्रिवेणी बोगा,श्री नरेश निषाद,प्रा.शा. मेटेपार श्रीमती रंजीता दत्त, सुरेखा साहू,प्रा. शा.गौलीटोला काशी राम सलामे,इन्दु भन्डारी,प्रा.शा बिहरीकला कौशल सलामे,राधिका, चन्द्राकर, शहनाज बेगम,प्रा. शा.बिहरी खु्र्द सागरबती साहू,युवती साहू,प्रा. शा. घोरदा राजेश्वर साहू, कृपाराम साहू,प्रा. शा.तरियापारा भजनलाल साहू,सरस्वती देवांगन,प्रा. शा.बड़े कलकसा राजकुमार परतेती,संकेत गुप्ता,प्रा. शा.मुल्हेटी टोला चन्द्र प्रकाश बावरे,लोमस यदु,प्रा. शा.छोटे कलकसा नारद धुर्वे, संदीप लाटा,बालक प्रा. शा.कौड़ी कसा नीलू देवांगन,करूणा मेश्राम कन्या प्रा. शा.कौड़ीकसा ईश्वरी उइके,ममता कुंभकार,माध्य.शाला गौलीटोला विरेन्द्र बोरकर, राकेश बाबू श्रीवास,देवेंद्र निषाद,माध्य.शाला बिहरीकला जागृत रामटेके, पुष्पा वैद्य, सविता सोनी, यशोदा साहू कन्या माध्य.शाला कौड़ीकसा शैलसिह ठाकुर, गीता यादव,अरुणा सोनटेके,बालक माध्य.शाला कौड़ीकसा पुरनलाल साहू,हेमन्त श्रीवास्तव,सत्य बाला,कडियाम,माध्य.शाला देवरसुर मीना ठाकुर, संत कुमार नेताम,परमानंद घोरारे ,कन्या आश्रम कौड़ीकसा राजेंद्र मानिकपुरी,युगल किशोर ,माया द्विवेदी, दुग्धी साहू, संगीता शर्मा, डुनिका भारती,दीपशिखा ठाकुर के अलावा शिक्षा सारथी व बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक गण उपस्थित रहे।