A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी अब जुड़ेंगे डिजिटल शिक्षा से, जोन स्तरीय स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

मोहला/मानपुर – मानपुर वनांचल में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षको, पालको, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी स्कूलों में स्मार्ट टी.वी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में मानपुर ब्लॉक के खड़गाव में जोन स्तरीय स्मार्ट क्लास का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। खड़गाव जोन के अंतर्गत आने वाले खड़गाव संकुल, दिघवाडी संकुल, कोसमी संकुल और कुम्हारी संकुल के 70 स्कूलों के टीचर्स अपने स्मार्ट टी.वी के साथ उपस्थित हुए। खड़गाव जोन में 70 स्कूलों का साथ स्मार्ट क्लास में परिवर्तित होना अपने आप में एक रिकार्ड है। स्मार्ट क्लास उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मोहला मानपुर विधायक और संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन इन्द्र शाह मंडावी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ये मानपुर वनांचल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि धीरे धीरे सभी स्कूल स्मार्ट क्लास में तब्दील हो रहे है। इन्द्र शाह मंडावी ने सभी शिक्षको, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के इस प्रयास की भरपूर तारीफ करते हुए सभी प्रकार के सहयोग की बात कही।

समाजसेवी संजय जैन ने डिजिटल शिक्षा के लाभ बताते हुए बताया कि शिक्षको के इस प्रयास से मोहला मानपुर को छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत मे एक नई पहचान मिली है। इस दौरान इन्द्र शाह मंडावी ने कोरोना काल मे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले शिक्षको, विद्यार्थियों, शिक्षा सारथियों का मंच के माध्यम से सम्मान किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय जैन, मानपुर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, शाहिदा बेगम, मनीष निर्मल, लच्छू साबले, कविता राणा, समीम तिगाला, अभिमन्यु मंडावी, नवल मंडावी, बालचंद कोरेटी, कल्याण टेकाम और बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मानपुर जनपद सीईओ डी.डी मंडले ने मानपुर में किये जा रहे विकास कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया।

मानपुर बीईओ नरेंद्र निरापुरे ने शिक्षा विभाग के कार्यो का प्रतिवेदन वाचन किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग मानपुर से एन के निरापुरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी मानपुर, अरूण कुमार मरकाम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सुश्री जहीदा खान विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मानपुर, मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, राजकुमार यादव, मार्टिन मसीह,लोकेश सिंह ठाकुर, मलेश मालेकर, शेख अफ़ज़ल, हरदीप छाबड़ा, जोन प्रभारी विजय दास साहू शैक्षिक समन्वयक संकुल खड़गांव, सुरेन्द्र कुमार नान्द्रे शैक्षिक समन्वयक संकुल कोसमी, नुतन बाबू कौमार्य शैक्षिक समन्वयक संकुल दिघवाडी , अजय कुमार ठाकुर शैक्षिक समन्वयक संकुल कुम्हारी ,शिक्षक रमेश कुमार सलामें मा शा जक्के, रामसुख ठाकुर प्र.पा मा शा खड़गांव ठाकुर, उदय निर्मल शिक्षक कन्या मा शा खड़गांव, भागीरथी देवांगन प्रा शा खड़गांव, यवन कुमार भुआर्य, सुखदेव भंडारी, देवार सिंह नायक प्रा.शा दुलकी की गरिमामय उपस्तिथि रही। जिसमें सम्मिलित शाला 54 प्रा.शा, 17 माध्यमिक शालाओं का स्मार्ट टीवी उद्घाटन हुआ।

एकलव्य में 23 छात्र छात्राओं का चयन खड़गाव जोन के अलग अलग स्कूलों से हुआ है। कार्यक्रम के अंत मे छ.ग कबड्डी संघ जिला राजनांदगांव के ब्लाक इकाई मानपुर-मोहला के वनांचल क्षेत्र जोन खड़गांव के बालक/बालिकाएं, प्रशिक्षक का सम्मान संसदीय सचिव इन्द्र शाह मंडावी ने किया। विजय दास साहू, विक्रम साहू , संजय देवांगन, कन्हैया गावड़े के मार्गदर्शन एवं सहयोग से बच्चे राष्ट्रीय स्तरीय, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, खेलो इण्डिया, पी एल में पार्टीसीपेट कर चुके हैं। वनांचल क्षेत्र के तीन बालिका कबड्डी खेल के माध्यम से पुलिस विभाग में जाॅब कर रही है।स्मार्ट क्लास के उद्धघाटन कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन बीआरसीसी सुश्री जाहिदा खान द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page