November 22, 2024

EXCLUSIVE- गुंडरदेही में गुंडागर्दी, खुद को बताया भाजयुमो का नेता, रात 10 बजे कार रोककर पुलिस अधिकारी के साले पर रॉड से हमला, जमकर दादागिरी, एक की हालत गंभीर, पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा

बालोद/ गुंडरदेही। गुंडरदेही में रात को 10 बजे धमतरी चौक के पास गुंडागर्दी का एक बड़ा मामला सामने आया है। कार से धमतरी जा रहे लोगों को रोक कर ग्राम खपरी किलेपार के रहने वाले कुलदीप साहू व उनके साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान कुलदीप साहू खुद को भाजयुमो का नेता बताता रहा।

दरअसल में विवाद की जड़ बीच सड़क पर आरोपी द्वारा कार खड़ी करना है। घायल कार चालक मनीष सिंह (पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार)व उनके साथी लोकेश देशमुख धमतरी की ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में आरोपी व उनके साथी कार खड़ी करके रुके हुए थे। उन्होंने उन्हें हटाने के लिए हार्न मारे लेकिन किसी ने कार नहीं हटाई। फिर खुद से ही साइड से उन्होंने कार निकाली। इसके बाद आरोपी अपनी कार से पीछा करते हुए उन्हें ओवरटेक करके रोक लिए और कहने लगे कि हमारे इलाके में आकर हमसे ही दादागिरी कर रहे हो। बात बढ़ी और फिर आरोपी ने अपनी कार से रॉड निकाल कर दूसरे कार के चालक मनीष सिंह के सिर पर मारना शुरू कर दिया। उनके साथ मौजूद 2 साथी कार से निकल कर भागे।

लगातार कार चालक को बेदर्दी से कुलदीप सहित उनके तीन साथियों द्वारा मारा पीटा जा रहा था। जैसे-तैसे जान बचाकर उनके साथी थाने पहुंचे फिर घायल मनीष को अस्पताल पहुंचाए। घायल मनीष का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है,वे आईसीयू में हैं। इधर देर रात को ही पुलिस ने कुलदीप साहू सहित उनके साथियों के खिलाफ धारा 307, 34 का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।

मंडल अध्यक्ष कर रहे भाजयुमो नेता ना होने की बात

आरोपी कुलदीप साहू


जब हमने मामले में गुंडरदेही भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी से इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि कुलदीप साहू ना तो भाजपा का कार्यकर्ता है ना हीं भाजयुमो का। उनका पिता भाजपा का कार्यकर्ता जरूर है। अगर भाजयुमो के नाम से वह इस तरह दादागिरी कर रहा है तो यह गलत है। यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुझे मामले की जानकारी आप के जरिए मिल रही है, अब तक ऐसी कोई शिकायत मुझे नहीं मिली थी।

You cannot copy content of this page