November 23, 2024

ट्रेनिंग से पहले बैठक- भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत, दिल- दिमाग रखें शांत, तब अच्छे से सीखेंगे कैसे जीतना है चुनाव?

दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कमर कसे ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद ने

बालोद – ग्रामीण भाजपा मंडल द्वारा आज कर्मा भवन घोटिया चौक झलमला में बैठक करके दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के लिए पूरी अपनी तैयारी की है. जिसमें प्रशिक्षण वर्ग के संदर्भ में जिला की ओर से प्रभारी के रूप में धरम साहू संयोजक और प्रकाश नाहर सह संयोजक होंगे। इस बैठक में सभी कार्यकर्ता को नसीहत दी गई है कि ट्रेनिंग से पहले अपने दिल दिमाग को शांत रखें ताकि सभी बातों को अच्छे से सीख कर आने वाला चुनाव जीत सकें. आज की इस बैठक में कृष्णकांत पवार जिला अध्यक्ष भाजपा बालोद ने अपनी संपूर्ण बातें इस प्रशिक्षण वर्ग के लिए रखी । संगठन के प्रशिक्षण वर्ग के लिए कार्ययोजना बताई. इस प्रशिक्षिण वर्ग में क्या बातें आएगी? वह विषय भी उन्होंने बताए जैसे कि भारत देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी, अपने संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी, भारत का इतिहास, संगठन की उत्पत्ति, भाजपा कैसे अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचे आदि।  इस प्रशिक्षण वर्ग में इस जिले के प्रशिक्षण प्राप्त वक्ता गण अपनी किन बातें रखेंगे, विषय रखेंगे, उन सभी विषयों को उन्होंने बताया।

साथ ही वरिष्ठ नेता एवं प्रत्याशी रहे भाजपा के पवन साहू ने संगठन के संदर्भ में जो प्रशिक्षण होना है, वह हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है, हमारे संगठन में क्या प्रभाव पड़ता है, इन सभी बातों को उन्होंने विस्तार पूर्वक रखा । आज की बैठक को स्वागत उद्बोधन प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष ने की. साथ में बैठक का संचालन महामंत्री दानेश्वर मिश्रा ने किया. इस  बैठक की संपूर्ण जिम्मेदारी मंडल महामंत्री विरेंद्र साहू ने किया और अंत में धन्यवाद उद्बोधन देवधर साहू मंडल उपाध्यक्ष के द्वारा हुआ।

इस दौरान कृष्ण पवार जिला अध्यक्ष, पवन साहू वरिष्ठ नेता,प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष,पालक ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष, बिरेन्द्र साहू , दानेश्वर मिश्रा (महामंत्री),देवीलाल डड़सेना, धरम साहू, खिलेश्वरी साहू, पूनम साहू, सत्या गावरे,अरुण साहू भाजयुमो,  संजय साहू , कृष्ण कुमार वर्मा, रामेश्वर पटेल, भूपेंद्र चंद्राकर, विकास साहू , सोनसाय लेंडिया, हरीश साहू जनपद सदस्य, छगन देशमुख जनपद सदस्य, दुर्जन साहू, बहुर नेताम, बुधराम साहू, लीलाराम डड़सेना , शोभाराम साहू , भुनेश्वर पटेल, शिवेन्द्र देशमुख, भीम निर्मलकर ,महेश पटेल, बाल सिंह साहू, गिरधर ठाकुर, श्यामसुंदर साहू, श्रवण कुमार देवांगन ,जगदीश राम मण्डावी, कृपाराम साहू,तोषन साहू,  छन्नू लाल साहू अशोक कुमार, सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

You cannot copy content of this page