November 22, 2024

MBBS और B.tech में चयनित मोहला के बच्चो का हुआ सम्मान

मोहला – शिक्षा गुणवत्ता के लिए लगातार काम करते हुए अब मोहला ब्लॉक की उपलब्धियां सामने आने लगी है। 2017 में शिखर निःशुल्क कोचिंग के द्वारा प्रयास विद्यालय चयनित होकर अध्यापन पूरे करने वाले 3 बच्चो अब MBBS व 1 बच्चे का B. tech के लिए शासकीय कॉलेज में चयन हुआ है। पंकज भुआर्य, सुरुचि भुआर्य, मनीष चंद्रवंशी और प्रियल खंडेलवाल ये चारों विद्यार्थी 10वी तक सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यापन किये है । इन बच्चों से चर्चा से ज्ञात हुआ कि 10वी में प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी के लिए मोहला में निःशुल्क कोचिंग शिखर में वे लोग जाते थे तथा प्रयास रायपुर में 11वी व 12वी की पढ़ाई करके एंट्रेंस एग्जाम देकर आज ये मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बड़ी शासकीय कॉलेज में चयनित हुए है। वही छात्र छत्रपाल गंगासागर डूंडेरा का निवासी है तथा नवोदय में पढ़ाई किया है। छत्रपाल का चयन अब जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ है।
ज्ञात हो कि प्रयास विद्यालय प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय है जहाँ बच्चो को मेडिकल व इंजीनियरिंग की बेहतर तैयारी का मौहाल दिया जाता है। मोहला के बच्चों का भारी मात्रा में इस विद्यालय में हर साल चयन होता है। विगत 4 साल से मोहला में ऐसे बड़ी संस्थानों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की तैयारी हेतु शिखर निःशुल्क कोचिंग संचालित है। जिसे जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। शिखर कोचिंग के मुख्य कर्णधार समाज सेवी संजय जैन, मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन व बीआरसी खोमलाल वर्मा तथा सभी संकुल समन्वयक है।
सम्मान समारोह सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा आयोजित था जिसके मुख्य अतिथि एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिलीप सिंगने ने किया। समाज सेवी संजय जैन , रामेश्वर ठाकुर, प्राचार्य संतराम हारमे, शिक्षक जयराज कुम्भकार, मेनका ब्यौहरे सहित पालक व बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर देवांगन जी ने कहाँ की जिस गति से वनांचल में शिक्षा का विकास हो रहा उस हिसाब से एक दिन बड़ी संख्या में मोहला के बच्चे मेडिकल, इंजिनीरिंग व अन्य बड़े कोर्स के लिए चयनित होंगे। संजय जैन ने शिक्षा के क्षेत्र में मोहला के आदिवासी बच्चो के आगे बढ़ने को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विधायक इन्द्रशाह मण्डावी भी काफी प्रयासरत है जिससे बच्चो को कैरियर बनाने का अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है। विधायक जी की पहली प्राथमिकता शिक्षा ही है और उनके पद में आते ही मोहला मानपुर क्षेत्र की शिक्षा में बहुत कुछ उपलब्धियां जुड़ी है।
अध्यक्ष सिंगने जी ने सरस्वती शिशु मंदिर मोहला के बच्चों की इस सफलता पर कहा कि संस्था के संस्कार, प्रेरणा व शिक्षको की मेहनत से बच्चो को अच्छी दिशा मिली है। विद्यायक इन्द्रशाह मण्डावी, एपीसी सतीश ब्यौहरे,बीईओ रोहित अम्बादे, खोमलाल वर्मा, शिक्षक राजकुमार यादव ने इस बड़ी उपलब्धि पर पालको व बच्चो को बधाई प्रेषित किया है।

You cannot copy content of this page