बाल दिवस पर विज्ञान मेला, बाल मेला व थाल सजाओं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बालोद। शा. प्राथमिक व पूर्व मा शाला गोडेला के संयुक्त तत्वाधान में शाला में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की विभिन्न प्रतिभा के विकास के लिए गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक अमृत सोनी, जनपद सदस्य राजेश चौबे , विधायक प्रतिनिधि वागीशबंजारे , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यवती गायकवाड़, सूरज गायकवाड़, पंचायत प्रतिनिधि भानुमती बंजारे, भोजेश्वरी देशलहरे व समस्त पालक गण की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी क्षमताओं का विकास किया।
प्रतियोगिता में विज्ञान मेला में प्रथम स्थान पर देवराज साहू, द्वितीय स्थान पर वांसु टंडन
थाल सजाओं में प्रथम स्थान पर विद्या यादव व द्वितीय स्थान पर लोकेश्वर, इसी क्रम में बाल मेला में प्रथम स्थान विपिन साहू समूह तथा द्वितीय स्थान पर ईशिका समूह के बच्चे रहे इन सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह व मेडल से सम्मानित किया तथा प्रतिभागी बच्चों को पेन शाला परिवार की तरफ से वितरण किया गया।
विद्यालय के संस्थाप्रमुख रमेश कुमार हिरवानी, शोभाराम देवांगन, प्रतिभा त्रिपाठी, संतोष शर्मा, सनत देशमुख, मोतीलाल साहू, व दोमन लाल ठाकुर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।