जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे कुपोषित बच्चों को अण्डा वितरण कार्य की सतत् निगरानी

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने शीघ्र उपाय सुनिश्चित करने को कहा

बालोद।कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले में कुपोषण की समस्या को दूर करने हेतु हरसंभव उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुॅचकर कुपोषित बच्चों को सप्ताह में 05 दिन उबले अण्डे प्रदान करने के कार्य की सतत् माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुपोषित बच्चों को सप्ताह में 05 दिन दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच उबला अण्डा प्रदान किया जा रहा है। सभी अधिकारी इसी समय आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर इस कार्य की नियमित रूप से निगरानी सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिला खनिज न्यास निधि से आंगनबाड़ी केन्द्रों के 01 से 06 वर्ष तक के सभी कुपोषित बच्चों को उबला अण्डा प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी इस कार्य की निरंतर माॅनीटरिंग कर रहे हैं। समय-सीमा की बैठक में आज जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, संयुक्त कलेक्टर श्री गायकवाड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों के लिए आयरन सिरप समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को सप्ताह में 02 दिन आयरन सिरप खिलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को घर पहुॅच टिफिन सेवा पहुॅचाने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को इस कार्य का शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी से सुपोषण वाटिकाओं में मुनगा एवं पपीता का पौधा लगाने के कार्य के संबंध में भी जानकारी ली एवं इसका समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उन्होंने 22 से 23 नवम्बर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि खेल प्रतियोगिता सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खेल के दौरान समुचित मात्रा में ग्लुकोज, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल के अलावा अन्य जरूरी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी युवा-युवतियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने फसल कटाई प्रयोग के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को पूरी सावधानी से त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले मंे आयोजित मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम एवं कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रकरणों का गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए।

You cannot copy content of this page