हथौद में द्रोपती साहू बनी कार्यवाहक सरपंच
बालोद। ग्राम पंचायत हथौद में कुछ दिनों पहले सरपंच ललिता देवांगन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव वाले पंचो की जीत हुई जिसके बाद समस्त पंचो द्वारा शुक्रवार को समस्त पंचो द्वारा अपना कार्यवाहक सरपंच श्रीमती द्रौपती साहू को चुना गया। यह चुनाव समस्त पंचो द्वारा निर्विरोध हुआ। जिसमें उपसरपंच -मनोज साहू, जोईधर नेताम वरिष्ठ पंच, लता सांघरे ,रूपकुंवर देवांगन, रूपा बाई ठाकुर, गिरिजा ठाकुर ,एवं दलेश्वर खुरश्याम, रामजी यादव,कोमल साहू, प्रदीप साहू,किशोर सांघरे एवं समस्त पंचगण उपस्थित थे।