“विष्णु की पाती ” पाकर महिलाओं ने बताया किस तरह कर रहीं है महतारी वंदन योजना के पैसों का इस्तेमाल

बालोद। ग्राम पंचायत पापरा में आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति अनिता मेश्राम व बिहान समूह की सक्रीय महिला श्रीमति यामिनी देशमुख और देवकी गोस्वामी के द्वारा महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं को इकठ्ठा किया गया l मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा छत्तीसगढ़ के जन मन के लिए दिया गया “विष्णु की पाती “को सुशासन का 1 साल पूरा होने की उपलक्ष्य में “छतीसगढ महतारी वंदन ” योजना से लाभान्वित महिलाओं को दिया गया। जो वृद्ध माताएं है उन्हे उनके घर में जाकर ‘”विष्णु की पाती ‘”दिया गया l

माताओं बहनों ने अपनी खुशीयो को साझा किया l

खुशियों को साझा करते हुए श्रीमति राजनंदनी ने बताया कि महतारी वंदन योजना से जो उसके खाते में हर महीने 1000 जाता है उसे वो अपनी बेटी के लिए सुकन्या योजना का खाता खुलवाई है और हर महीने उसमे पैसा जमा करती है।

श्रीमति मानकी ने बताया कि वो अपने इलाज व दवाई के लिए महतारी वंदन योजना के पैसे का उपयोग करती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सक्रीय महिला दीदी के द्वारा महतारी ऋण शक्ति योजना के बारे में व्यवसाय करने वाली एवं नया व्यवसाय शुरू करने वाली महिलाओं को इस योजना के बारे में जानकारी दिया गया। इस योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक लोन दिया जाएगा,इसकी जानकारी दी गई। सभी महिलाओं ने खुशी के साथ मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

You cannot copy content of this page