November 22, 2024

एकलव्य कॉलेज लोहारा के प्राचार्य की कोरोना से मौत, छात्र व स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि

बालोद/ डौंडी लोहारा। शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा के प्राचार्य डीआर राणा का विगत दिनों कोरोना से मौत हो गई। जिनका स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम संस्कार किया है। वहीं उनका मूल निवास बुंदेली है। जहां उनके घर को वर्तमान में सील किया गया है। घर के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिसके चलते अन्य कार्यक्रम रुके हुए हैं। इधर उनके निधन से कॉलेज प्रबंधन सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं में शोक का माहौल है। इस निधन पर गुरुवार को कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने किया अंतिम संस्कार

जिसमें सभी स्टाफ ने श्रद्धांजलि देकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए प्राचार्य को याद किया। सभी उनकी कार्यशैली व व्यवहार को याद करके भावुक हो गए। धनेश साहू ने कहा कि राणा सर सभी छात्राओं के लिए एक आदर्श थे और सभी छात्र छात्राओं को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते थे। सभी में वे एक समान की भावना रखते थे। अपने स्टाफ में भी एक परिवार की तरह रहते थे। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से तरुण सिन्हा, धनेश्वर सिंह, हर्षवीर, डोमेन्द्र, योगेश, लालू, एन चंद्राकर, ऋतु साहू सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इधर देखिए जिले में कहां तक पहुंच गया  कोरोना का ग्राफ

You cannot copy content of this page