पढ़ई तुंहर दुआर के शिक्षा सारथियों का कुंजामटोला में हुआ सम्मान

मोहला। इन दिनों स्कूलों के बंद होने पर स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ की महत्ती योजना पढ़ई तुहर दुआर द्वारा बच्चो को अध्यापन कराया जा रहा है। इस कड़ी में गांव के पढ़े लिखे युवाओं द्वारा शिक्षा सारथी के रूप में निःशुल्क सेवा देकर मोहल्ला क्लास लगाया जाता है। इनके निःशुल्क सेवा को सम्मानित करने के लिए प्राथमिक व माध्यमिक कुंजामटोला द्वारा शिक्षा सारथियों , शिक्षको व अधिकारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रशाह मंडावी संसदीय सचिव जी थे। इस अवसर पर शिक्षा सारथी भूमिका मंडावी, दिव्या, शैलेन्द्र जुरेशिया, पूजा टांडिया, संध्या नेताम, रितु कुंजाम, प्रमोद जुरेशिया, मिलन मंडावी, नीतीश मंडावी, अमीषा दुग्गा का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। वही दूसरी ओर शिक्षक लोकेश कुमार सिंह, जितेंद्र ठाकरे, बबीता बैरागढ, साधना रामटेके, सीएसी मलेश मालेकर व एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन का सम्मान प्रशस्ति देकर किया गया।
साथ ही माध्यमिक शाला कुंजामटोला में स्मार्ट क्लास का उदघाटन भी लिया गया। ज्ञात हो कि मोहला ब्लॉक के शिक्षको द्वारा डिजिटल पढ़ाई के तैयारी के लिए टीवी लगाकर नवाचार किया जा रहा है। जिसे समय समय पर विधायक मंडावी का समर्थन मिला है। मोहला के इस योजना को जनप्रतिनिधियों व पालकों ने भी सराहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्द्रशाह मंडावी के साथ, अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गामिता लोन्हारे, सरपंच राजेन्द्र कौरे, पूर्व सरपंच राजेन्द्र जुरेशिया, उपसरपंच चिम्मन मंडावी, जनपद सदस्य गीता जुरेशिया, नारद कचलामे, एसडीएम सीपी बघेल, बीइओ रोहित अम्बादे,एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, तहसीलदार कुलदीप ठाकुर, सचिव हनीफ खान, एसडीओ जीके कामड़े, शिक्षक शेख अफ़ज़ल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय राजपूत, सचिव ऐश्वर्य साहू निज सहायक पीएस तरार उपस्थित रहे।