Sat. Sep 21st, 2024

संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने किया सरस्वती शिशु मंदिर दनगढ़ में स्मार्ट शाला का उद्घाटन,शिक्षक राजकुमार यादव ने दी संस्था को स्मार्ट टी वी

मोहला: सरस्वती शिशु मंदिर दनगढ़ में संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी के द्वारा में स्मार्ट शाला का उद्घाटन किया गया।प्राथमिक शाला सोमाटोला के शिक्षक राजकुमार यादव के द्वारा संस्था को एक स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया है।शिक्षक यादव ने गत वर्ष अपने शाला को विकासखंड का पहला स्मार्ट शाला बनाया था।यह पहला अवसर था जब विकासखंड के किसी निजी शाला में डिजिटल क्लास का शुभारंभ हुआ।संसदीय सचिव के द्वारा संस्था से प्रयास तथा एकलव्य विद्यालय में चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।संसदीय सचिव मंडावी ने संस्था उपलब्धियों की सराहना की।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र देवांगन ने विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए संस्था के शिक्षक एवं चयनित बच्चों को बधाई दी।संस्था में प्रधानाचार्य भूषण गजेंद्र ओमप्रकाश कुंजाम नरेश धुर्वे अल्का यादव कुलेश्वरी बशु मनीष उइके नरेंद्र सिंगारे जमुना अमिला पुरुषोत्तम कुंजाम दिनेश कुमार ठाकुर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी जनपद पंचायत अध्यक्ष लगनू राम चंद्रवंशी अगनू राम कुमेटी समाजसेवी संजय जैन मीना मांझी गमीता लोनहारे रामदेव मंडावी सरपंच संतराम अमिला सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र उपसरपंच कमलेश्वरी सहारे देवांगन राजकुमार यादव मलेश मालेकर शेख अफजल लोकेश ठाकुर चेतन साहू गिरधर साहू रोहित बसु धरमपाल अमिला संतोष मिश्रा एस के वैरागड़े होमल राम गजेंद्र विनय गायकवाड़ भोज भारद्वाज केजऊ राम अमिला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page