बालोद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का गणतंत्र दिवस परेड हेतु जिलास्तरीय चयन
बालोद। युवा, राष्ट्र विकास के सिद्धान्त वाक्य को लेकर युवा कल्याण व खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से पूरे भारत में शिक्षा के साथ समाज सेवा कर व्यक्तित्व विकास विभिन्न शिविरों का माध्यम से प्रदान करता हैं जिसमें गणतंत्र दिवस परेड शिविर के अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम नई – दिल्ली में मार्च पास्ट परेड में शामिल होती है। हेमचंद – विश्विद्यालय दुर्ग के अंतर्गत बालोद जिला के जिला – संगठक डॉ लीना साहू के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी संजय शुक्ला, के एस कुल्हारे,गुंडरदेही डिगेन्द्र साहू कार्यक्रम अधिकारी,माता कर्मा महाविद्यालय गुण्डरदेही, ncc ऑफिसर एल.आर साहू, के के कोसिमा वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल
गजेन्द्र मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन कार्यक्रम शा. विद्यालय गुंडरदेही संपन्न हुआ। जिसमें पूरे जिले के महाविद्यालय से प्रतिभागी शामिल हुवे प्रतिभागियों को मार्च पास्ट, पीटी परेड, ड्रिल परेड, दौड़ भाग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों साक्षात्कार की समीक्षा के साथ विश्वविद्यालय स्तर के लिए 2 स्वयंसेवक एवं 2 स्वयंसेविकाओं का चयन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक रुद्र प्रताप,रोशन,तारा, दीपिका, राकेश गीतांजलि, दीप्ति का विशेष सहयोग रहा है।