बेटी का रिश्ता तय करने घर देखने गए पिता, रिश्तेदार के घर ही आया अटैक, हो गई मौत

नर्रा के सीएसएफ में पदस्थ पिता का राजकीय सम्मान के साथ होगा आज अंतिम संस्कार

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम नर्रा के रहने वाले साहू परिवार विधि के विधान के आगे हतप्रभ है। बेटी के लिए रिश्ता तय करने गए एक पिता अखिलानंद साहू की अचानक लड़के वाले के घर ही तबीयत खराब हुई और कुछ देर में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई दोरनापाल थाना जिला सुकमा दक्षिण बस्तर में एसआई के रूप में पदस्थ थे। उनकी उम्र 58 वर्ष थी। रिटायरमेंट को 2 साल ही बचे थे। इसके पहले वे अपनी छोटी बेटी उर्वशी के हाथ पीले करने जा रहे थे और इसी सिलसिले में ग्राम उमरपोटी में रिश्ता तय करने के लिए लड़के पक्ष का घर देखने के लिए गए हुए थे। जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पर उनकी जान नहीं बच पाई। ग्राम नर्रा में आज 9 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा बेटी के हाथ पीले कर विदा करने का अरमान इस पिता का अधूरा रह गया। वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में थे । बड़ी बेटी कल्याणी साहू की शादी पिछले गर्मी में हुई थी। इस दुखद घटना से परिवार में मातम पसर गया है। वहीं गांव में भी शोक का माहौल है।

जानिये अखिलानंद के बारे में

पूरा नाम- अखिलानंद साहू / स्व ० चमरू राम साहू निवासी ग्राम नर्रा

सर्विस प्रारंभ- 1990, शुरुआती पद आरक्षक थाना भांसी जिला दन्तेवाड़ा ( दक्षिण बस्तर )

प्रधान आरक्षक सीटी कोतवाली दन्तेवाडा ( दक्षिण बस्तर )

ASI थाना गीदम दन्तेवाडा ( दक्षिण बस्तर )

SI थाना दोरनापाल जिला सुकमा ( दक्षिण बस्तर ) वर्तमान पदस्थापना थी।

परिवार – अपने मातापिता के आठ संतानो में सबसे छोटे थे
पत्नि अंजनी साहू, पुत्री कल्याणी साहू,उर्वशी साहू
पुत्र चिरंजीवी साहू हैं।

जिले की ये खबरें भी देखें

You cannot copy content of this page