प्रकाश पर्व पर बालोद के गुरुद्वारा पहुंची विधायक संगीता सिन्हा
बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने प्रकाश पर्व पर बालोद गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेक कर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट की।
इस दौरान पंजाबी समाज के लोगों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। तो उनके भंडारा कार्यक्रम में भी शामिल हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, पार्षद पद्मिनी साहू सहित पंजाबी सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को थी। गुरु नानक जी सिख समुदाय के पहले गुरु थे। गुरु नानक जी को उनके अनुयायी बाबा नानक, नानकदेव और नानकशाह जैसे नामों से भी पुकारते हैं। गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की नींव रखी थी। इसलिए ये दिन सिख समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन को सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं।
बालोद ब्यूटी परिवार के निःशुल्क सेमिनार में भी विधायक शामिल हुई ।
बालोद में आयोजित बालोद ब्यूटी परिवार के तहत आयोजित निशुल्क एजुकेशन सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुई। जहां पर आयोजकों सहित से प्रशिक्षण ले रहे लोगों ने विधायक को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया। इस आयोजन में खासतौर से युवाओं और महिलाओं को ब्यूटी पार्लर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू सहित अन्य मौजूद रहे।