स्कूलों का हो रहा सोशल ऑडिट, पूछे जा रहे पूरी जानकारी

बालोद। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के अंतर्गत आने वाले संकुल के सभी स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है। जो 5 से 9 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण के लिए स्कूलों में पहुंच रहे हैं। इस अंकेक्षण कार्य में जुटी शिक्षा विभाग में पदस्थ रजनी वैष्णव ने बताया कि स्कूलों का पूरा डाटा इस अंकेक्षण के तहत दर्ज किया जा रहा है । पालकों और बच्चों से भी स्कूल की दशा को लेकर जानकारी हासिल की जा रही है। ताकि कहीं कोई समस्या हो तो उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अंकेक्षण के तहत एक फॉर्म आया हुआ है जिसमें निर्धारित जानकारी को भरना है।

जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय का पूरा नाम, विद्यालय का स्तर (प्राथ. / पूर्व माध्य.), संस्था प्रमुख का नाम व मोबाईल, शाला की दर्ज संख्या,उपस्थित छात्र संख्या,विद्यालय में कार्यरत रसोईयों की संख्या,विद्यालय में किचन शेड की स्थिति,विद्यालय की साफ-सफाई,पेयजल की व्यवस्था,शाला प्रबंधन समिति प्रमुख का नाम व मोबाईल नम्बर,मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता समूह का पूरा नाम,संचालनकर्ता समूह के अध्यक्ष व सचिव का नाम, पता एवं मोबाईल न, किचन गार्डन की स्थिति, विद्यालय के शिक्षको द्वारा दिये जा रहे सहयोग मे अभिभावक संतुष्ट है या नही यह सब पूछा जा रहा है। सामाजिक अंकेक्षण हेतु चर्चा किये गये विद्यार्थी का नाम एवं कक्षा, पालक का पूरा का नाम एवं मोबाईल नं. भी लिखा जा रहा।

मध्यान्ह भोजन योजना का छात्रों में पड़ने वाला प्रभाव,मध्यान्ह भोजन योजना मेनू मे दर्शित अनुसार संचालनकर्ता समूह के द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई जाती है या नही? अंत में स्कूल का सोसल आडिट के अनुसार स्थिति (अच्छा / संतोषप्रद / असंतोषप्रद ) क्या रही ये भी लिखा जा रहा। इस तरह पूरी पारदर्शिता के साथ सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है ।

You cannot copy content of this page