चेकिंग के दौरान ट्रक सहित पकड़ में आए महाराष्ट्र के 3 मवेशी तस्कर

बालोद। गुरुर पुलिस व पुरुर चौकी पुलिस के संयुक्त प्रयास से मवेशी तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ। मामले में तीन महाराष्ट्र के मवेशी तस्कर पकड़े गए। जिससे 33 मवेशी छुड़ाया गया। आरोपियों से एक ट्रक भी बरामद हुआ है। 33 नग पशु धन मवेशी को ग्राम चुल्हापथरा के गौशाला एवं ग्राम तुमराबहार के गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया। महाराष्ट्र के 03 आरोपी गिरफ्तार सैय्यद नवसाद अली पिता सैय्यद लियाकत अली उम्र 42 वर्ष निवासी पठानपुर चौक वार्ड नं. 06 मुर्तिजापुर जिला अकोला (महाराष्ट्र), शेख सलीम पिता शेख हुसैन उम्र 42 वर्ष बढ़नेरा, जूनी बस्ती, चमन नगर चौक वार्ड क्रमांक 41 थाना बड़नेरा जिला अमरावती (महाराष्ट्र) और इरफान खान पिता जहीर खान उम्र 42 साल बड़नेरा, जूनी वस्ती, चमन नगर चौक वार्ड क्रमांक 41 थाना बडनेरा जिला अमरावती (महाराष्ट्र) प
पकड़े गए। आरोपियों के विरूध्द छ०ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 ( 1 ) (डी) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम को महाराष्ट्र के पशु तस्करी करने वाले तीन आरोपी को पकड़ने में सफल हुई।
पुलिस अनुसार 06 नवंबर .2022 -को रात्रि करीबन 11.40 बजे वरिष्ठ अधिकारीयों के मौखिक निर्देश पर सउनि रूपेश्वर राम भगव व हमराह स्टाफ द्वारा शासकीय वाहन में रवाना होकर ग्राम पुरूर दुर्गावती चौक पर चेकिंग पाईट लगाकर आने जाने वाले वाहनो की चेंकिग की जा रही थी। उसी दौरान धमतरी की ओर से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक सीजी-24-एस-7667 को स्टाफ के सहायता रोकने का प्रयास किया, जो उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को न रोक कर अपने वाहन को भगाने लगा। जिसे पीछा कर ग्राम कुम्हारखान के पास पकड़ा गया। उक्त वाहन में सवार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम इरफान खान पिता जहीर खान तथा बगल में बैठे दो व्यक्ति अपना नाम सैय्यद नवसाद अली एवं शेख सलीम बताये। उक्त वाहन में 34 नग मवेशी भरकर धमतरी से अकोला महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाना बताये। तीनो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहू, किशोर साहू, गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page