जिले में लम्पी रोग से बचाव हेतु लगातार किया जा रहा है टीकाकरण एवं शिविर का आयोजन
बालोद। बालोद जिले में विगत कुछ दिनों से लम्पी स्क्रीन बीमारी का फैला हुआ है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि यह बीमारी एक वायरस के द्वारा मच्छर एवं मक्खियों के काटने से पशुओं में फैलता है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में अब तक 338 पशुओं में रोग के लक्षण पाये गये हैं। जिसका उपचार पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा शिविर लगाकर किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक गांव में टीकाकरण एवं किलनीनाशक दवाईयों का छिड़काव गौठानों के पशुओं में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 62 हजार 630 पशुओं का इस रोग से बचाव हेतु गोट पॉक्स टीकाकरण किया जा चुका है तथा टीकाकरण एवं उपचार नियमित रूप से किया जा रहा है। अभी तक 53 ग्रामों में शिविर लगाकर पशुओं का उपचार किया जा चुका है। पशुपालकों को सलाह दी गई है कि इस रोग ग्रसित पशुओं को स्वथ्य पशुओं से अलग रखे ताकि बीमारी स्वथ्य पशुओं में न फैले।