संविधान दिवस पर हुई क्विज व निबंध प्रतियोगिता, गुरुर कॉलेज में हुआ आयोजन

गुरूर– मां बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, जिला-बालोद (छ.ग.) में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय सभी स्टॉफ के द्वारा शपथ ली गई साथ ही संविधान दिवस पर व्याख्यान बहस-वार्ता रासेयो स्वयं सेवकों के लिये क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता साथ ही डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर चर्चा एवं व्याख्यान किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नाजमा बेगम, प्रो. एम.एल. सिन्हा, अनिता साह, रामस्वरूप सिन्हा, टीकम शहरे, किरण कुमार यादव, यश्वंत पटेल, खेमप्रकाश कटेन्द्र , यादल साहू, नरेन्द्र कुमार खोब्रागडे, हुमन गंजीर, राकेश कुमार पारकर एवं रासेयो स्वयंसेवक की उपस्थिति में व शासन एवं विश्वविद्यालय के दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया।

You cannot copy content of this page