बड़ी खबर – गरीबों का निवाला चोर ले गया ,,,खोलझर के सरकारी राशन दूकान से चावल, चना चोरी, पुलिस कर रही चोर की तलाश
बालोद/डौंडी | जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम खोलझर के शासकीय उचित मूल्य दुकान से चावल व चना की चोरी हो गई है। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। दुकान के विक्रेता घनश्याम पटेल निवासी खैरीडीह की ने बताया कि वह 4 साल से राशन दुकान का विक्रेता है। मेरे साथ मेरा हेल्पर राकेश कुमार निर्मलकर निवासी खोलझर 1 साल से काम कर रहा है।
मैं दुसरे दुकान गया था
मैं खोलझर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को सप्ताह में गुरूवार और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित करता हूं। शाम 5 बजे के बाद मैं दुकान में स्वयं ताला लगाकर ताले की चाबी स्वत: रखता हूं। 20 नवंबर की शाम 5.00 बजे दुकान का ताला बंद करके चाबी अपने पास रखकर अपने घर ग्राम खैरीडीह चला गया था। 24 नवंबर को मैं ग्राम कोरगुड़ा कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने 10.30 बजे से चला गया था।
हेल्फर ने फोन करके बताया
शाम लगभग 05.15 बजे मेरा हेल्पर राकेश कुमार निर्मलकर ने फोन करके बताया कि खोलझर शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला टूटा हुआ है। तब मैं खोलझर शासकीय उचित मूल्य की दुकान जाकर देखा तो दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश कर देखने पर 12 क्विटल चांवल, 50 नग खाली बारदाना तथा चना प्रीपेड, जुमला कीमती 1800 रुपए को कोई 22 से 23 नवंबर के दरम्यानी रात चोरी कर ले गया है।