November 23, 2024

कचान्दुर में टंगिया से हमले के मामले में नया मोड़ – पति की गिरफ्तारी पर पत्नी ने एसपी से की रिहाई की मांग, बोल रही आरोपी कोई और है?

पति राजेश साहू जिसकी रिहाई की मांग पत्नी कर रही

बालोद- 22 नवम्बर को गुंडरदेही से 3 किलोमीटर दूर ग्राम कचांदुर में जमीन विवाद को लेकर राजेंद्र उर्फ राजू व जय प्रकाश के बीच मारपीट हुई। जिसमें पुलिस ने राजेन्द्र उर्फ़ राजू को जय प्रकाश पर टंगिया से हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए राजेन्द्र की पत्नी तारकेश्वरी साहू ने एसपी को ज्ञापन देकर मामले की सही जांच कर उनके पति को छोड़ने व असली आरोपी जय प्रकाश की गिरफ्तारी की मांग की है। पत्नी का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और एकतरफा कार्रवाई की गई तो वहीं गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर का कहना है कि डाक्टर की रिपोर्ट में गंभीर चोट का प्रमाण मिला है। जब हमने घायल की ओर से रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की। तब आरोपी की पत्नी ने कोई आपत्ति नहीं की। उनकी ओर से रिपोर्ट तक नही लिखाया गया है। इधर अब पत्नी ने कार्रवाई पर सवाल उठाया है। पत्नी ने मांग की है कि पति राजेंद्र साहू के केस वापस करने व मूल आरोपी जयप्रकाश पिता पुरुषोत्तम पर कार्रवाई की जाए। प्रार्थी तारकेश्वरी का कहना है कि जयप्रकाश पिता पुरषोत्तम द्वारा कई वर्षों से राजेंद्र साहू व उनके परिवार को विभिन्न कारणों से लगातार परेशान  किया जाता रहा है। राजेंद्र साहू व जयप्रकाश साहू दोनों चचेरे भाई हैं।

आवेदिका का कहना – दादी के जतन के नाम से उगाते हैं फसल

इनकी दादी उर्मिला साहू अभी जीवित है। गांव वालों ने परिवारिक व्यवस्था के आधार पर दादी के जीवित रहते तक ढाई एकड़ जमीन उसके लिए अलग निकाल दी गई। ये तय किया गया है कि जो भी बेटा दादी की सेवा जतन करेगा, वही व्यक्ति उस खेत में फसल ऊगा कर दादी पर खर्च करेगा। दादी उर्मिला बाई पहले जयप्रकाश पुरुषोत्तम के साथ रहती थी, तब उस खेत को दादी के खर्च के लिए जयप्रकाश व उनके पिता पुरुषोत्तम द्वारा बोया जाता था। अब 5 वर्षों से राजेंद्र साहू की दादी उर्मिला साहू राजेंद्र के पास रहती है इसलिए उक्त जमीन को राजेंद्र साहू बोता है किंतु इस वर्ष फसल पकने पर राजेंद्र साहू से पहले जयप्रकाश खेत में हार्वेस्टर लेकर फसल कटवा रहा था। राजेन्द्र साहू अपनी पत्नी के साथ खेत का फसल देखने गए तब देखा कि जयप्रकाश द्वारा हार्वेस्टर से खेत का फसल कटवाया जा रहा है। राजेन्द्र द्वारा बोलने पर कि फसल को क्यों चोरी छुपे कटवा रहे हो? मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट करूंगा। इतना सुनते ही जयप्रकाश ने तुमको जान से मार दूंगा करके घर से लाया कुल्हाड़ी से राजेंद्र प्रसाद को दौड़ाने एवं मारने का प्रयास किया गया। झूमा झटकी में राजेंद्र साहू के कपड़े फट गए तथा दौड़ते वक्त जयप्रकाश खुद खेत में कुल्हाड़ी सहित गिर पड़ा। हम लोगों ने हार्वेस्टर को धान काटने से मना किया तब धान काटना बंद कर दिया ।

ये बात भी बताई है आवेदन में

पत्नी ने एसपी को दी आवेदन में कहा है चूंकि ढाई एकड़ खेत दो हिस्से में है। जब खेत में पहुंचे तब पता चला कि एक खेत को दो-तीन दिन पहले ही कटवा चुका था। उस समय हम अपने मायके पारा गांव आए हुए थे। इस तरह एक खेत का धान पहले ही जयप्रकाश द्वारा चोरी से कटवा लिया गया था। जो कि खेत पहुंचने पर पता चला। घटना पीपरही खार कचान्दुर  का है।  22 नवम्बर को दोपहर 2 बजे की घटना है। उसके तुरंत बाद जयप्रकाश द्वारा दबंगई से पहले ही थाने पहुंचकर मेरे पति के खिलाफ गुंडरदेही थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया। जब राजेन्द्र साहू द्वारा उक्त कुल्हाड़ी को लेकर रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा तो उसका रिपोर्ट लिखना छोड़कर उल्टे राजेन्द्र पर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगाते हुए धारा 294,324,326 लगाकर आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया।

क्या कह रही पुलिस

टीआई रोहित मालेकर ने कहा हमने नियम से ही कार्रवाई की है। अगर सामने वाले ने प्राण घातक हमला नही किया है तो उन्हें भी रिपोर्ट लिखानी थी। लेकिन उस समय किसी ने रिपोर्ट नहीं लिखाई है। पहले भी आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ थाने में मारपीट का केस दर्ज है। डाक्टर की मुलाहिजा रिपोर्ट में एक को गंभीर घायल बताया गया है। उस हिसाब से मारपीट के अलावा अन्य धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page